दो दिन बाद मतगणना, युद्धस्तर पर तैयारी

आजमगढ़ 17वीं लोकसभा के सातवें चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासनिक अमला 23 मई हो होने वाली मतगणना की तैयारी में जुट गया है। जिले की दो संसदीय क्षेत्रों के 10 विधानसभा क्षेत्र में पड़े मतों की गिनती दो स्थानों पर होगी। मतगणना के दोनों स्थानों पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। सोमवार को प्रेक्षक सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने दोनों स्थलों को निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 May 2019 06:06 PM (IST) Updated:Mon, 20 May 2019 06:06 PM (IST)
दो दिन बाद मतगणना, युद्धस्तर पर तैयारी
दो दिन बाद मतगणना, युद्धस्तर पर तैयारी

जागरण संवादाता, आजमगढ़: 17वीं लोकसभा के सातवें चरण का चुनाव संपन्न होने के बाद प्रशासनिक अमला 23 मई हो होने वाली मतगणना की तैयारी में जुट गया है। जिले की दो संसदीय क्षेत्रों के 10 विधानसभा क्षेत्र में पड़े मतों की गिनती दो स्थानों पर होगी। मतगणना के दोनों स्थानों पर युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है। सोमवार को प्रेक्षक सहित प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने दोनों स्थलों को निरीक्षण किया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

संसदीय क्षेत्र 68-लालगंज सुरक्षित के विधानसभा क्षेत्र अतरौलिया, निजामाबाद, फूलपुर-पवई, दीदारगंज एवं लालगंज सुरक्षित में पड़े मतों की गिनती एफसीआइ चकवल और 69-आजमगढ़ सदर संसदीय क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र गोपालपुर, सगड़ी, मुबारकपुर, आजमगढ़ सदर और मेंहनगर सुरक्षित में पड़े वोटों की गणना सुबह आठ बजे से बेलइसा स्थित एफसीआइ में होगी। लालगंज सुरक्षित संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक पेंबा शेरिग शेरपा, जिला निर्वाचन अधिकारी शिवाकांत द्विवेदी, मुख्य विकास अधिकारी डीएस उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक प्रो. त्रिवेणी सिंह, एडीएम प्रशासन नरेंद्र सिंह सहित प्रशासन व पुलिस के अन्य अधिकारियों ने दोनों मतगणना स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान मीडिया सेंटर की स्थापना, इंटरनेट और वाईफाई की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था, स्ट्रांग रूम से गणना टेबल तक ईवीएम और वीवी पैट निकासी के बाद ले जाने आदि व्यवस्था का जायजा लिया। प्रेक्षक और आलाधिकारियों ने मातहतों को तैयारी संबंधी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी