ब्लाक कोयलसा में मतगणना आज, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता बूढ़नपुर (आजमगढ़) विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत भटौली के जलालपुर मे

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 05:18 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 05:18 PM (IST)
ब्लाक कोयलसा में मतगणना आज, तैयारियां पूरी
ब्लाक कोयलसा में मतगणना आज, तैयारियां पूरी

जागरण संवाददाता, बूढ़नपुर (आजमगढ़): विकास खंड कोयलसा की ग्राम पंचायत भटौली के जलालपुर में बीडीसी सदस्य पद लिए एक बूथ पर रविवार को हुए पुनर्मतदान के बाद 11 अप्रैल को सुबह आठ बजे से ब्लाक मुख्यालय पर मतगणना होगी। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। स्ट्रांग रूम में रखी मतपेटिका की सुरक्षा के लिए शिफ्टवार पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई है।

19 अप्रैल को मतदान के बाद दो मई को मतगणना में सदस्य क्षेत्र पंचायत वार्ड संख्या-53 जलालपुर प्रथम के मतदान स्थल संख्या 138 प्राथमिक विद्यालय भटौली पश्चिम भाग पर पांच प्रत्याशियों के सापेक्ष चार चुनाव चिह्र के मतपत्र प्राप्त होने के कारण मतगणना परिणाम घोषित नहीं किया गया था। जिसके कारण पुनर्मतदान कराया गया। मात्र एक वार्ड संख्या-आठ के 165 में 126 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। मतगणना पूर्ण होने के बाद आरओ विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र देंगे। मतगणना को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए एसडीएम बूढ़नपुर अरविद कुमार सिंह जोनल और तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

chat bot
आपका साथी