पुलिस अभिरक्षा से दूसरी बार फरार बंदी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता आजमगढ़ एल-1 अस्पताल से दूसरी बार पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कोरोना ।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Oct 2020 06:06 PM (IST) Updated:Tue, 06 Oct 2020 06:06 PM (IST)
पुलिस अभिरक्षा से दूसरी बार फरार बंदी गिरफ्तार
पुलिस अभिरक्षा से दूसरी बार फरार बंदी गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : एल-1 अस्पताल से दूसरी बार पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए कोरोना पॉजिटिव बंदी को सिधारी पुलिस ने मंगलवार की सुबह नरौली स्टैंड के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बंदी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

बरदह थाना के सब इंस्पेक्टर त्रिलोकीनाथ पांडेय ने चेकिग के दौरान 16 सितंबर को बक्सपुर गांव के समीप से तमंचा व कारतूस के साथ बच्चन बनवासी को गिरफ्तार किया था। वह मूल रूप से जौनपुर जिले के सराय ख्वाजा थाना क्षेत्र के छुनसा गांव का निवासी है लेकिन बरदह क्षेत्र के नेवादा गांव स्थित अपने ससुराल रहता था। चालान से पूर्व पुलिस ने उसका ठेकमा सीएचसी पर कोरोना जांच कराई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई।

बरदह के सब इंस्पेक्टर विष्णु प्रसाद शुक्ल व आरक्षी अमरनाथ शर्मा उसे 17 सितंबर की शाम को जिला कारागार में लेकर गए थे। जेल कर्मियों ने कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट देख उसे अस्पताल में भर्ती कराने के लिए कहा। पुलिस उसे अभिरक्षा में लेकर इटौरा स्थित महामृत्युंजय डेंटल कालेज में बने एल-1 अस्पताल पहुंची। अस्पताल गेट से ही वह पुलिस कर्मियों को चकमा देकर भाग निकला था। छह दिन बाद सिधारी पुलिस ने फरार बंदी को मूसेपुर पान दरिबा के समीप से गिरफ्तार कर लिया था। उसे फिर से इटौरा स्थित एल-1 अस्पताल में भर्ती कराया गया तो 30 सितंबर को अस्पताल की खिड़की का शीशा तोड़कर पुन: पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था। उसके गुनाह के लिए इटौरा चौकी के दीवान श्याम बदन यादव ने सिधारी थाना में उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। मंगलवार की सुबह सिधारी इंस्पेक्टर विनय कुमार मिश्र ने पुलिस अभिरक्षा से फरार बंदी बच्चन बनवासी को गिरफ्तार कर लिया।

chat bot
आपका साथी