2,975 सैंपल की जांच में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता आजमगढ़ वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को ल

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Nov 2021 09:14 PM (IST) Updated:Thu, 18 Nov 2021 09:14 PM (IST)
2,975 सैंपल की जांच में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं
2,975 सैंपल की जांच में एक भी कोरोना पाजिटिव नहीं

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर जनपदवासियों में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार दिख रहा है, लेकिन दो गज की दूरी मास्क है जरूरी का कड़ाई से पालन न करना बहुत जरूरी है। गुरुवार को भी जिले के 2,975 लोगों के सैंपल की जांच में कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट शून्य रही। इस समय कोई सक्रिय केस नहीं है।

सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि अब तक कुल 17,906 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,678 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। अब तक कुल 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 11,34,350 सैंपल में 11,33,869 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 10,83,411 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 481 रिपोर्ट का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी