कोरोना संक्रमण ने ली सात लोगों की जान

-पांच जिले के और एक-एक वाराणसी व संत कबीरनगर के निवासी -मृतकों में अधिकतर 40 साल से ज्

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Apr 2021 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 27 Apr 2021 05:48 PM (IST)
कोरोना संक्रमण ने ली सात लोगों की जान
कोरोना संक्रमण ने ली सात लोगों की जान

-पांच जिले के और एक-एक वाराणसी व संत कबीरनगर के निवासी

-मृतकों में अधिकतर 40 साल से ज्यादा के उम्र वाले शामिल

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़) : राजकीय मेडिकल कॉलेज एवं सुपर फैसिलिटी हॉस्पिटल में सोमवार से मंगलवार तक सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में पांच आजमगढ़, एक वाराणसी और एक संत कबीर नगर के शामिल हैं। जिले के गौरी नारायणपुर निवासी 62 वर्षीय वृद्धा को 20 अप्रैल की रात 11 बजे भर्ती किया गया जिनका इलाज के दौरान 26 अप्रैल दिन सोमवार की रात 11.45 बजे निधन हो गया।

शहर कोतवाली क्षेत्र की 65 वर्षीय राज किशोरी सिंह को 20 अप्रैल की रात 9.30 बजे भर्ती किया गया। इलाज के दौरान 26 अप्रैल की देर रात 12.30 बजे मौत हो गई। मेंहनगर के रामगढ़ निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति को 21 अप्रैल की शाम छह बजे भर्ती किया गया जिनका 26 अप्रैल को अपराह्न 2.40 बजे निधन हो गया। इसी तरह 26 अप्रैल की सुबह 7.28 बजे भर्ती जीयनपुर के 40 वर्षीय व्यक्ति ने उसी दिन शाम पांच बजे अंतिम सांस ली। 22 अप्रैल की सुबह छह बजे भर्ती महाराजगंज के 82 वर्षीय वृद्ध ने 27 अप्रैल को सुबह 7.30 बजे, 26 अप्रैल की देर रात 11.05 बजे भर्ती संत कबीर नगर के 68 वर्षीय वृद्ध ने 27 अप्रैल की भोर में चार बजे, 14 अप्रैल की रात ढाई बजे भर्ती

दौलतपुर वाराणसी निवासी 55 वर्षीय महिला ने 27 अप्रैल की सुबह 6.30 बजे अंतिम सांस ली। नोडल अधिकारी डॉक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मौत की सूचना महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा, मंडलायुक्त, डीएम, एसपी तथा मुख्य चिकित्साधिकारी के साथ स्थानीय पुलिस को दे दी गई है। प्रोटोकाल के तहत अंतिम संस्कार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी