कोरोना संक्रमित महिला बीएचयू रेफर

-कोविड वार्ड शून्य पोस्ट कोविड में छह मरीज - मऊ की रहने वाली महिला की किडनी भी खराब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 05:46 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 05:46 PM (IST)
कोरोना संक्रमित महिला बीएचयू रेफर
कोरोना संक्रमित महिला बीएचयू रेफर

-कोविड वार्ड शून्य, पोस्ट कोविड में छह मरीज

- मऊ की रहने वाली महिला की किडनी भी खराब

जागरण संवाददाता, चक्रपानपुर (आजमगढ़):राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल के आइसीयू में भर्ती 55 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला को बुधवार की दोपहर हालत गंभीर होने पर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया।

इसके साथ ही एक बार फिर कोविड वार्ड में मरीजों की संख्या शून्य हो गई, जबकि पोस्ट कोविड वार्ड में छह मरीज भर्ती हैं। नोडल अधिकारी डाक्टर दीपक पांडेय ने बताया कि मऊ जनपद के रानीपुर क्षेत्र की महिला को गंभीर अवस्था में 21 जून को पूर्वाह्न 11.30 बजे होल्डिग एरिया (ओल्ड आइसोलेशन वार्ड) में भर्ती किया गया। उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के साथ किडनी में भी गंभीर समस्या थी। उसी रात कोरोना संक्रमण की जांच रिपोर्ट पाजिटिव आने पर कोविड वार्ड में भर्ती किया गया। हालत में सुधार न होने पर बुधवार को बीएचयू रेफर किया गया। बता दें कि कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही कमी के कारण राजकीय मेडिकल कालेज व सुपर फैसिलिटी अस्पताल में ओपीडी के साथ सभी चिकित्सकीय सेवाएं बहाल कर दी गई हैं। भर्ती योग्य सभी मरीजों को पहले होल्डिग एरिया (ओल्ड आइसोलेशन वार्ड) में रखा जा रहा है। इसके बाद अगर कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आती है तो कोविड वार्ड में भर्ती किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी