मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता मेंहनगर (आजमगढ़) तहसील सभागार में एसडीएम प्रेमचंद्र मौर्य की अध्यक्षता में र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 05:41 PM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 05:41 PM (IST)
मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग
मतदाता सूची पुनरीक्षण में राजनीतिक दलों से मांगा सहयोग

जागरण संवाददाता, मेंहनगर (आजमगढ़) : तहसील सभागार में एसडीएम प्रेमचंद्र मौर्य की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की हुई बैठक में सभी से मतदाता सूची पुनरीक्षण में सहयोग मांगा गया।

एसडीएम ने कहा कि एक जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराया जाए।इसके लिए फार्म-6 अवश्य भरवाएं। जो मतदाता मृत हो गए हों, उनका नाम विलोपित कराने में सहयोग करें।मतदान केंद्रों पर तैनात वीबीएलओ को सहयोग दें।अंत में एसडीएम ने कहा कि 27 नवंबर को विशेष मतदाता पुनरीक्षण के दौरान सभी बीएलओ मतदान केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे। इस दौरान भाजपा गोरखपुर क्षेत्र की क्षेत्रीय मंत्री मंजू सरोज, सपा के शिवचंद्र यादव, कांग्रेस की निर्मला भारती, बसपा के पंकज कुमार उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी