नियमितीकरण के लिए संविदाकर्मियों ने दिया धरना

- सात सूत्री - मांगे पूरी कराने को सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे आंदोलनकारी - अनिश्चित कालीन च

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 05:37 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 05:37 PM (IST)
नियमितीकरण के लिए संविदाकर्मियों ने दिया धरना
नियमितीकरण के लिए संविदाकर्मियों ने दिया धरना

- सात सूत्री

- मांगे पूरी कराने को सीएमओ कार्यालय पहुंचे थे आंदोलनकारी

- अनिश्चित कालीन चलेगा धरना, सरकार से डरने वाले नहीं जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के बैनर तले कर्मियों ने नियमितीकरण सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। शासन-प्रशासन के विरोध में नारेबाजी कर अपनी मांगों के सर्मथन में आवाज बुलंद की। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सीएमओ को सौंपते हुए हिदायत दी कि मांगे माने जाने तक धरना अनिश्चित कालीन चलता रहेगा।

जिलाध्यक्ष सुनील मालवीय ने कहा कि संविदा कर्मियों को अन्य राज्यों की तरह नियमित किया जाए। संविदा के सापेक्ष जो पद स्वास्थ्य विभाग में अभी तक सृजित नहीं है, उन पदों पर सृजन किया जाए। समान कार्य के लिए समान वेतन दिया जाए। सातवां वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ता व अन्य लाभ दिया जाए। इच्छुक संविदा कर्मियों को गैर जनपदीय स्थानांतरण की सुविधा प्रदान की जाए। आउटसोर्स से भर्ती कर्मियों को नियमित करते हुए ऐसी भर्ती को समाप्त किया जाए। कर्मचारियों को जिला स्वास्थ्य समिति, राज्य स्वास्थ्य समिति के तहत समायोजित किया जाए। संविदा कर्मियों की बीमा पालिसी का निर्धारण किया जाए। जिला महामंत्री पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जब तक मांगे पूरी नही होती आंदोलन जारी रहेगा। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि संविदा पद समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे कर्मचारी डरने वाले नहीं है। मांगों को लेकर धरना अनवरत चलता रहेगा। इसके बाद मुख्य चिकित्साधिकारी डा.इंद्र नारायण तिवारी को मांगों का ज्ञापन सौपा। डा.मतलूब अहमद, डा.ओपी जायसवार,डा.अमरजीत, डा.उपेंद्र दूबे,सुनील, रेनू, कविता, मनीषदेव, अमूल सहित सैकड़ो सविदाकर्मी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी