चार गांवों से कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त

आजमगढ़ डीएम राजेश कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन में विगत 21 दिनों में कोरोना का कोई पुष्ट रोगी चिह्नित नहीं हुआ है। सीएमओ की आख्या पर उस हॉटस्पाट को बंद करते हुए कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त की गई है। इसमें जोगीबीर पुरवा राजस्व ग्राम अहमदपुर लालगंज मजरा पुरा मठिया राजस्व ग्राम बेलागर सदर मजरा पूर्वी टोला राजस्व ग्राम कटाई मेंहनगर और मुस्लिम बस्ती मौजा सैफनपट्टी राजस्व ग्राम खालिसपुर सगड़ी हॉस्टस्पाट को बंद करते हुए कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त की गई। बताया कि एक जुलाई को जारी सामान्य निर्देश जिले के अन्य क्षेत्रों की भांति इन क्षेत्रों में भी लागू होंगे। (जासं)

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Jul 2020 04:38 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2020 04:38 PM (IST)
चार गांवों से कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त
चार गांवों से कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त

आजमगढ़: जिले के चार कंटेनमेंट जोन में विगत 21 दिनों में कोरोना का कोई पुष्ट रोगी चिह्नित नहीं हुआ है। डीएम राजेश कुमार ने बताया कि सीएमओ की आख्या पर उस हॉटस्पाट को बंद करते हुए कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त की गई है। इसमें जोगीबीर पुरवा राजस्व ग्राम अहमदपुर लालगंज, मजरा पुरा मठिया राजस्व ग्राम बेलागर सदर, मजरा पूर्वी टोला, राजस्व ग्राम कटाई मेंहनगर और मुस्लिम बस्ती मौजा सैफनपट्टी राजस्व ग्राम खालिसपुर सगड़ी हॉस्टस्पाट को बंद करते हुए कंटेनमेंट जोन की कार्रवाई समाप्त की गई। बताया कि एक जुलाई को जारी सामान्य निर्देश जिले के अन्य क्षेत्रों की भांति इन क्षेत्रों में भी लागू होंगे।

chat bot
आपका साथी