बकाएदार उपभोक्ताओं की नहीं कटेगी बिजली

- ऊर्जा मंत्री की पहल पर मंडल के 5.50 लाख उपभोक्ताओं को मिली राहत -किसी के घर पॉजिटिव

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 12:42 AM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 12:42 AM (IST)
बकाएदार उपभोक्ताओं की नहीं कटेगी बिजली
बकाएदार उपभोक्ताओं की नहीं कटेगी बिजली

- ऊर्जा मंत्री की पहल पर मंडल के 5.50 लाख उपभोक्ताओं को मिली राहत

-किसी के घर पॉजिटिव मरीज है तो उसे व स्वजन को नहीं होगी परेशानी

-बकाया जमा करने को विभाग दबाव नहीं बनाएगा, फोन से करेंगे प्रेरित जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्युत बिल के बकाएदार उपभोक्ताओं के साथ मानवीय संवेदना दिखाई है। कोरोना काल में बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदित नहीं किए जाएंगे क्योंकि यदि किसी उपभोक्ता के घर पॉजिटिव मरीज आइसोलेट होगा पीड़ित व स्वजन को भी परेशानी होगी। इतना जरूर है कि जिनके पास पैसा हो, वे खुद बकाया बिल जमा कर दें। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत वर्मा के इस निर्देश के बाद मंडल के लगभग 5.50 लाख बकाएदार उपभोक्ताओं को तो राहत होगी ही। शेष उपभोक्ताओं को भी निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश दिए गए हैं।

मंडल के तीनों जिलों में सभी श्रेणी के लगभग 15.50 लाख उपभोक्ता हैं। जिसमें लगभग 12.25 लाख उपभोक्ता लाइट-फैन(घरेलू) हैं। शेष कामर्शियल, ट्यूबवेल व अन्य श्रेणी के उपभोक्ता शामिल हैं। लगभग 5.50 लाख उपभोक्ता बकाएदार हैं। प्रदेश सरकार की पहल पर सभी जिलों में निर्बाध बिजली आपूर्ति करने के साथ ही बकाएदारों के कनेक्शन विच्छेदित न करने का आदेश ऊर्जा मंत्री ने दिए हैं। यह भी कहाकि है कि बिजली बिल जमा करने लिए किसी भी उपभोक्ता पर दवाब न बनाया जाए। बल्कि उन्हें फोन कर बताया जाए कि यदि पैसा है तो बकाया बिल जमा कर दें। इसके लिए सभी संबंधित उपभोक्ताओं को प्रेरित करें।

---

कोरोना काल में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और किसी बकाएदार का कनेक्शन विच्छेदित न करने का का आदेश ऊर्जा मंत्री ने मौखिक रूप से विभागीय अधिकारियों को दिए हैं। जिसका पूरा ध्यान दिया जा रहा है। बकाएदार या अन्य सभी श्रेणी के उपभोक्ता कोरोना काल में आनलाइन बिल जमा कर सकते हैं।

- राजेश रंजन सिंह, मुख्य अभियंता

chat bot
आपका साथी