महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने की तांगा की सवारी

- विरोध -तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन -जरूरी सामानों की कीमतों में वृद्धि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Jul 2021 05:25 PM (IST) Updated:Mon, 12 Jul 2021 05:25 PM (IST)
महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने की तांगा की सवारी
महंगाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने की तांगा की सवारी

- विरोध :::

-तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

-जरूरी सामानों की कीमतों में वृद्धि से आमजन परेशान

जागरण संवाददाता, निजामाबाद (आजमगढ़) : महंगाई के खिलाफ सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने निजामाबाद तहसील मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन किया। इससे पहले तांगा की सवारी करके विरोध जताया।

जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष पुनवासी राम प्रजापति के नेतृत्व में कार्यकर्ता आसपास के क्षेत्रों में भ्रमण करते हुए तहसील मुख्यालय पहुंचे। वहां नायब तहसीलदार शैलेंद्र सिंह को राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा।

पुनवासी ने कहा कि खाद्य तेल, दाल जैसे घरेलू उपयोग के सामानों के अलावा रसोई गैस, डीजल, पेट्रोल के मूल्य में लगातार वृद्धि आमजन परेशान हो गया है। सरकार इस पर अंकुश लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रही है। कहा कि महंगाई पर अंकुश नहीं लगा तो कांग्रेस बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

ज्ञापन में रसोई गैस के मूल्य वृद्धि को वापस लेने, खाद्य तेल, दाल एवं घरेलू उपयोग के अन्य सामानों के मूल्य वृद्धि पर रोक लगाने, डीजल, पेट्रोल की कीमत कम करने की मांग की गई है। इस अवसर पर मदन लाल यादव, मोहम्मद उमर, नदीम खान, इश्तियाक अहमद, फैयाज अहमद, रविशंकर पांडेय, परवेज अहमद, मुस्तकीम अहमद, अखिलेश वर्मा, अंशुमाली राय, गुलफाम, मुजम्मिल, अनीश अहमद, प्रमोद कुमार पांडेय, विकास सोनी, सुभाष शर्मा, डा. कामता प्रसाद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी