कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

आजमगढ़ : अटेवा पेंशन बचाओं मंच के बैनर तले युवाओं ने रविवार को आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च मेहता पार्क से प्रारम्भ होकर गांधी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा की। यहां नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामरतन यादव ने कहा कि देश को इन जवानों पर फक्र है। सरकार को ऐसे मौके पर कठोर कदम उठाने चाहिए। पूरा देश इस समय इन शहीदों के लिए मर्माहत है और आक्रोशित भी है। भारत सरकार को तत्काल बड़ा एक्शन लेना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेशीय मंत्री विजय प्रताप यादव उपस्थित थे। इस मौके पर धनंजय पांडेय, अवधेश यादव, अर¨वद यादव, हरेंद्र व ओमप्रकाश मौर्य सहित आदि उपस्थित थे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Feb 2019 07:58 PM (IST) Updated:Sun, 17 Feb 2019 07:58 PM (IST)
कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कैंडिल मार्च निकाल शहीदों को दी श्रद्धांजलि

जासं, आजमगढ़ : अटेवा पेंशन बचाओं मंच के बैनर तले युवाओं ने रविवार को आतंकी हमले में शहीद जवानों की याद में कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च मेहता पार्क से प्रारंभ होकर गांधी प्रतिमा के समक्ष श्रद्धांजलि सभा की। यहां नम आंखों से शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जिलाध्यक्ष रामरतन यादव ने कहा कि देश को इन जवानों पर फक्र है। सरकार को ऐसे मौके पर कठोर कदम उठाने चाहिए। पूरा देश इस समय इन शहीदों के लिए मर्माहत है और आक्रोशित भी है। भारत सरकार को तत्काल बड़ा एक्शन लेना चाहिए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेशीय मंत्री विजय प्रताप यादव उपस्थित थे। इस मौके पर धनंजय पांडेय, अवधेश यादव, अर¨वद यादव, हरेंद्र व ओमप्रकाश मौर्य सहित आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी