अधीक्षण अभियंता से की शिकायत तो काटा कनेक्शन

रानी की सराय (आजमगढ़) बकाया वसूली की आड़ में बिजली विभाग के कर्मचारी लूट-खसोट पर उतारू हो गए हैं। आलम यह है कि एक व्यक्ति ने अधीक्षण अभियंता से लो बोल्टेज की शिकायत की तो लाइनमैन ने उनका ही कनेक्शन काट दिया। यह मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी गांव का है। पीड़ित ने मामले की शिकायत ऑनलाइन जिलाधिकारी से की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 06:24 PM (IST) Updated:Mon, 01 Jun 2020 06:24 PM (IST)
अधीक्षण अभियंता से की शिकायत तो काटा कनेक्शन
अधीक्षण अभियंता से की शिकायत तो काटा कनेक्शन

जासं, रानी की सराय (आजमगढ़) : बकाया वसूली की आड़ में बिजली विभाग के कर्मचारी लूट-खसोट पर उतारू हो गए हैं। आलम यह है कि एक व्यक्ति ने अधीक्षण अभियंता से लो वोल्टेज की शिकायत की तो लाइनमैन ने उनका ही कनेक्शन काट दी। यह मामला रानी की सराय थाना क्षेत्र के रुदरी गांव का है। पीड़ित ने मामले की शिकायत ऑनलाइन जिलाधिकारी से की है।

रुदरी गांव निवासी दुलारे गोड़ का कहना है कि उपकेंद्र ऊजीगोदाम से संचालित विद्युत ट्रांसफार्मर की क्षमता बहुत कम है। कई बार इसकी शिकायत उपकेंद्र पर की गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। दुलारे का आरोप है कि अधीक्षण अभियंता से लो बोल्टेज की शिकायत की तो लाइनमैन ने बिजली के पोल से तार काटकर उनके घर की विद्युत आपूर्ति भंग कर दी। इसके बाद उसने दोबारा उच्चाधिकारियों से इसकी शिकायत की तो तार जोड़कर विद्युत आपूर्ति चालू हो सकी। जेई लक्ष्मण राम ने बताया कि जो विद्युत पोल जर्जर थे उसे बदल दिए गए। तार भी जर्जर थे बदले गए हैं उसे काटा नहीं गया था। आरोप बेबुनियाद है।

chat bot
आपका साथी