शिकायतकर्ता से वसूल होगी श्रम व ट्रांसपोर्टेशन की धनराशि

आजमगढ़ डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने ग्राम प्रधान सचिव व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि कोई व्यक्ति यह शिकायत करता है कि संबंधित ग्राम के विकास कार्य की गुणवत्ता खराब है । इसके लिए वह हलफनामा देता है तो कार्य की जांच कराई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति यह शिकायत करता है कि संबंधित ग्राम में कोई कार्य ही नहीं हुआ है। यदि जांच में कार्य का होना पाया जाता है तो शिकायतकर्ता से अधिकारियों द्वारा लगाए गए श्रम व ट्रांसपोर्टेशन की धनराशि वसूल की जाएगी। किन यदि शिकायतकर्ता की शिकायत सही पायी जाती है तो संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Feb 2020 06:02 PM (IST) Updated:Fri, 21 Feb 2020 06:02 PM (IST)
शिकायतकर्ता से वसूल होगी श्रम व ट्रांसपोर्टेशन की धनराशि
शिकायतकर्ता से वसूल होगी श्रम व ट्रांसपोर्टेशन की धनराशि

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने ग्राम प्रधान, सचिव व संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि कोई व्यक्ति हलफनामा देकर विकास कार्य की खराब गुणवत्ता की शिकायत करेगा तो जांच होगी। इसी तरह गांव में विकास कार्य न होने की शिकायत पर जांच में सच्चाई उसके इतर निकलने पर शिकायतकर्ता से अधिकारियों के श्रम व ट्रांसपोर्टेशन की धनराशि वसूल की जाएगी। शिकायत सही मिली तो संबंधित ग्राम प्रधान व सचिव के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि विकास के कार्याें को अपने संबंधित ग्रामों में गुणवत्तापरक कार्य करना सुनिश्चित करें। यदि किसी को विकास कार्य कराने में कहीं कोई समस्या आ रही है तो उसको अवगत कराएं। जिससे कि समय रहते उसका निस्तारण किया जा सके। इस वित्तीय वर्ष के ग्राम निधि में शेष पड़ी धनराशि से विद्यालयों का कायाकल्प, तरल व ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, शोकपीट, वर्मी कंपोस्ट, नाडेफ कम्पोस्ट, नाली, ड्रेनेज, प्लास्टिक मुक्त अभियान, मनरेगा के अंतर्गत व्यक्तिगत लाभार्थी, सामुदायिक शौचालय, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) व एलओबी के अंतर्गत अपूर्ण शौचालय, तालाब व तालाब के किनारे पंचवटी में पौधरोपण आदि विकास कार्य 31 मार्च तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी