जिला पंचायत के सभी 86 वार्डों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय

जागरण संवाददाता आजमगढ़ स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूबे की सरकार काफी गंभीर है जिसके

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST) Updated:Mon, 28 Sep 2020 06:10 PM (IST)
जिला पंचायत के सभी 86 वार्डों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय
जिला पंचायत के सभी 86 वार्डों में बनेंगे सामुदायिक शौचालय

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सूबे की सरकार काफी गंभीर है, जिसके तहत जिला पंचायत के सभी 86 वार्डों में सामुदायिक शौचालय बनेंगे। अपर मुख्य सचिव पंचायती राज मनोज सिंह ने 15वें राज्य वित्त आयोग के तहत नौ करोड़, 77 लाख रुपये अवमुक्त किया है। आवंटित धनराशि बची तो अन्य सार्वजनिक स्थानों पर भी सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। सभी जिला पंचायत सदस्यों से स्थानों की सूची और प्रस्ताव मांगा गया है।

जिला पंचायत के अभियंता शशिचंद यादव ने बताया कि योजना के तहत ग्रामीण बाजार, हाट में जहां सरकारी जमीन मिलेगी, वहीं पर ाशौचालय का निर्माण कराया जाएगा। सभी जिला पंचायत सदस्यों को कहा गया है कि वे अपने स्तर से ग्राम प्रधान से प्रस्ताव कराकर स्थान की सूची उपलब्ध कराएं। बताया कि एक शौचालय पर लगभग आठ से नौ लाख रुपये खर्च होंगे। शेष धन बचने पर दुर्वासा धाम सहित अन्य कई धार्मिक स्थानों पर शौचालय बनवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी