बच्चों और अभिभावकों के बीच संवाद जरूरी

जागरण संवाददाता फरिहां (आजमगढ़) बच्चों और माता-पिता के बीच आपसी संवाद कितना आवश्यक विष

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 04:31 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 04:31 PM (IST)
बच्चों और अभिभावकों के बीच संवाद जरूरी
बच्चों और अभिभावकों के बीच संवाद जरूरी

जागरण संवाददाता, फरिहां (आजमगढ़): बच्चों और माता-पिता के बीच आपसी संवाद कितना आवश्यक विषय पर फरिहां की अनुसूचित जाति बस्ती में गोष्ठी का आयोजन किया गया। वरिष्ठ समाजसेवी रीता तिवारी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति अपना दायरा बना चुका है, जिससे वह बाहर नहीं निकलना चाहता है। बच्चा जब बड़ा हो रहा होता है तो उसके मन में बहुत से प्रश्न चल रहे होते हैं। जब उसका जवाब माता-पिता से नहीं मिलता, तो वह अपने दोस्तों से जानकारी करता है। नतीजा आधी-अधूरी व गुमराह करने वाली जानकारी मिलती है। इसमें दोष केवल बच्चे का नहीं है। ऐसे में बच्चे को माता-पिता के समय की जरूरत है। आपका बच्चा क्या कर रहा है, इसकी जानकारी होनी चाहिए। बेहतर परवरिश के लिए रोज सोने से पहले बच्चों से करीब आधा घंटा बात जरूर करें। इस अवसर पर पिकी, खुशी, कुमकुम, गीता, रूबी आदि उपस्थित रहीं।

chat bot
आपका साथी