मंडलीय व जिला महिला अस्पताल के सीएमएस को नोटिस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मंडलीय जिला चिकित्सालय में दवाओं की अनुपलब्धता और पंडित राहुल सांकृत्यायन

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:27 PM (IST)
मंडलीय व जिला महिला अस्पताल के सीएमएस को नोटिस
मंडलीय व जिला महिला अस्पताल के सीएमएस को नोटिस

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : मंडलीय जिला चिकित्सालय में दवाओं की अनुपलब्धता और पंडित राहुल सांकृत्यायन जिला महिला अस्पताल के एक चिकित्सक के वायरल हुए वीडियो प्रकरण में जिला प्रशासन की कार्रवाई तेज हो गई है। जांच अधिकारी एडीएम वित्त एवं राजस्व गुरु प्रसाद गुप्ता ने दोनों जिला अस्पताल के सीएमएस, महिला अस्पताल के संबंधित चिकित्सक और दोनों जिला अस्पताल के दवा केंद्र प्रभारियों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण तलब किया है।

मंडलीय जिला चिकित्सालय के जन औषधि केंद्र पर दवाओं की कमी,बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत और महिला अस्पताल में प्रसव के लिए निजी क्लीनिक पर मरीज को भेजे जाने के बतौर स्त्री रोग विशेषज्ञ पद पर तैनात डॉ. असलम का वीडियो वायरल हुआ था। डीएम नागेंद्र प्रसाद सिंह ने गंभीरता लेते हुए एडीएम एफआर व सीएमओ डा. एके मिश्रा को जांच अधिकारी नामित किया है। जांच अधिकारी एडीएम एफआर ने बताया संबंधित लोगों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा गया है। यदि निर्धारित समय पर जवाब नहीं आता है तो मान लिया जाएगा कि उनके खिलाफ मिली शिकायत सही है। इसके बाद पत्रावली अग्रिम कार्रवाई के लिए आगे प्रेषित कर दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी