योगी ने किया जिले की बिटिया जिया का सम्मान

-उपलब्धि -दिव्यांग दिवस पर पैरा तैराक को मिला प्रेरणास्त्रोत का पुरस्कार -सगड़ी क्षेत्र

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:53 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:53 PM (IST)
योगी ने किया जिले की बिटिया जिया का सम्मान
योगी ने किया जिले की बिटिया जिया का सम्मान

-उपलब्धि :::::

-दिव्यांग दिवस पर पैरा तैराक को मिला प्रेरणास्त्रोत का पुरस्कार

-सगड़ी क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव में दिखा जश्न का माहौल

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को हर तरफ जश्न का माहौल था। मौका किसी त्योहार का तो नहीं, लेकिन त्योहार से कम भी नहीं था। गांव की बिटिया जिया राय को सीएम योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया तो पूरा गांव खुशी से झूम उठा।

पैरा तैराकी में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीर्तिमान स्थापित करने वाली जिया राय को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेडल देकर सम्मानित किया। लखनऊ के डा. शकुंतला विश्वविद्यालय के आडिटोरियम के अटल हाल में आयोजित सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने जिया को सम्मान पत्र व 25,000 का चेक और मेडल दिया।

आजमगढ़ जनपद की जिया राय को प्रदेश के विकलांग बच्चों का प्रेरणास्त्रोत चयनित किया गया। इनके चयन से पूरे जनपद का नाम रोशन हुआ है। सगड़ी तहसील क्षेत्र के कटाई अलीमुद्दीनपुर निवासी जिया राय के नाम पैरा तैराकी में तीन व‌र्ल्ड रिकार्ड है। जिया के पिता मदन राय ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किए जाने से मुझे बहुत ही खुशी की अनुभूति हो रही है। मां रचना राय ने बताया कि अपनी बेटी पर गर्व है जो इतनी कम उम्र में मेरे परिवार, जनपद और प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।

chat bot
आपका साथी