विद्यालय में लगी सब्जी व फल वालों की क्लास

- तय समय के बाद दुकान खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी - बिना मास्क लगाए ग्राहकों को कतई न दें

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:44 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:44 PM (IST)
विद्यालय में लगी सब्जी व फल वालों की क्लास
विद्यालय में लगी सब्जी व फल वालों की क्लास

- तय समय के बाद दुकान खोलने पर कार्रवाई की चेतावनी

- बिना मास्क लगाए ग्राहकों को कतई न दें सामान

जागरण संवाददाता, संजरपुर (आजमगढ़) : आवश्यक वस्तुओं के नाम पर फल और सब्जी की दुकानों को खोलने का निर्देश तो दिया गया है, लेकिन इसके नाम पर निर्धारित समय के बाद दुकान लगाना गलत है।इस बात को समझाने के लिए रविवार की शाम प्राथमिक विद्यालय में सब्जी और फल विक्रेताओं की बैठक बुलाई गई।

उप जिलाधिकारी निजामाबाद राजीव रत्न सिंह व इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने कहा कि सुबह सात से 11 बजे तक ही अपनी दुकानें खोलें। एसडीएम ने समझाया कि शासन के निर्देशों का पालन कराना हमारा कर्तव्य है। यदि कोई नहीं मानता है तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इंस्पेक्टर ने कहा कि फल विक्रेता व ठेला वाले मास्क लगाकर ही अपनी दुकानदारी करें। जो व्यक्ति सामान लेने आता है उसको भी बोलें कि पहले मास्क लगाएं।बिना मास्क वालों को सामान न दें, क्योंकि हो सकता है सामान लेने वाला व्यक्ति संक्रमित हो।ऐसे लोगों के कारण आप भी संक्रमित हो सकते हैं। यह भी ध्यान रखें कि दुकान पर शारीरिक दूरी का पालन हो। नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नगर पंचायत कर्मचारियों को भी आदेशित किया गया कि कस्बे में ध्वनि प्रदूषण यंत्र से लोगों को जागरूक किया जाए।

chat bot
आपका साथी