चीनी मिल में दम तोड़ रहा भुगतान का दावा

जागरण संवाददाता अमिलो (आजमगढ़) सरकार का फरमान है कि गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 08:08 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 08:08 PM (IST)
चीनी मिल में दम तोड़ रहा भुगतान का दावा
चीनी मिल में दम तोड़ रहा भुगतान का दावा

जागरण संवाददाता, अमिलो (आजमगढ़) : सरकार का फरमान है कि गन्ना किसानों को 14 दिन के भीतर भुगतान कर दिया जाए लेकिन चीनी मिल में यह दावा दम तोड़ रहा है। सठियांव चीनी मिल में गन्ना आपूर्ति किए लगभग चार माह हो गए हैं लेकिन अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

सठियांव चीनी मिल परिक्षेत्र के अधिकतर किसानों का आर्थिक स्त्रोत गन्ना और उससे मिलने वाला भुगतान ही है। इस समय शादी-विवाह से लेकर खेती के लिए पैसे की जरूरत है। क्षेत्रीय किसान रामजतन, तारिक, शहाबुद्दीन, राजेश आदि का कहना है कि सठियांव चीनी मिल अभी तक मात्र 18 दिसंबर 2020 तक का ही भुगतान कर पाई है। इस बाबत मिल के जीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि भुगतान की तैयारी चल रही है। जल्द ही किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी