शहर का बड़ा नाला जाम, सब्जी के खेत डूबे

जागरण संवाददाता आजमगढ बारिश से पूर्व नगर पालिका प्रशासन की तरफ से शहर के नालों की स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 06:25 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 06:25 PM (IST)
शहर का बड़ा नाला जाम, सब्जी के खेत डूबे
शहर का बड़ा नाला जाम, सब्जी के खेत डूबे

जागरण संवाददाता, आजमगढ: बारिश से पूर्व नगर पालिका प्रशासन की तरफ से शहर के नालों की सफाई कराने का दावा पूरी तरह फेल नजर आ रहा है। शहर के गुरुटोला-अनंतपुरा वार्ड से निकलने वाला गुरुघाट से होते हुए मातबरगंज बड़ा गणेश मंदिर के पीछे तक जाम है, लेकिन अभी तक उसकी सफाई नहीं हुई। कई हजार घरों का पानी नाला जाम होने के कारण खेतों में पहुंच गया है। जिससे मुख्य रूप से सब्जी की खेती करने वालों का काफी नुकसान हुआ है। गुरुटोला के कुछ हिस्से में तो नाला का निर्माण अधूरा छोड़ दिया गया है जिससे पश्चिमी हिस्से में पिछले कई वर्ष से हमेशा खेतों में जलजमाव की स्थिति बनी रहती है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार अधूरे नाले के निर्माण की मांग की लेकिन हमेशा प्रार्थना पत्र की मांग कर अनदेखी की जाती है। बहरहाल देखना है कि नगरवासियों की समस्या के समाधान के प्रति नगर पालिका प्रशासन की तंद्रा कब टूटती है।

chat bot
आपका साथी