जाम से पूरा शहर बेहाल

--लापरवाही --एसडीएम ने 11 कारोबारियों पर लगाया एक-एक हजार जुर्माना --दूसरी तरफ बिन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 07 Jun 2021 08:14 PM (IST) Updated:Mon, 07 Jun 2021 08:14 PM (IST)
जाम से पूरा शहर बेहाल
जाम से पूरा शहर बेहाल

--लापरवाही ::::

--एसडीएम ने 11 कारोबारियों पर लगाया एक-एक हजार जुर्माना

--दूसरी तरफ बिना मास्क लगाए दिखे दुकानदार व ग्राहक

--बाइक सवार भी भयमुक्त होकर फर्राटा भरते दिखे

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी जहर की रफ्तार कम हुई तो दिन के क‌र्फ्यू में ढील देने बाद लोग कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन करना भूल गए। एक तरफ मुख्य चौक से पूरब एसडीएम सदर वागीश कुमार शुक्ला व सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय दुकानदारों व ग्राहकों को मास्क लगाने व दो गज की दूरी का पालन करने के लिए सचेत कर रहीं थीं। दूसरी तरफ मुख्य चौक जाम से जूझ रहा था। हालांकि मास्क न लगाने पर चौक से पूरब 11 दुकानदारों पर 1000-1000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।

शहर के मातबरगंज से लेकर मुख्य चौक होते हुए पहाड़पुर तक जाम की स्थिति रही। न किसी को शारीरिक दूरी का भय था और ना ही मास्क लगाने की चिता। बाइक सवार अभी बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं। दुकानों पर भी बड़े आराम से ग्राहक व कारोबारी बिना मास्क लगाए बैठे दिखे। उन्हें इस बात का तनिक भी भय नहीं था कि प्रशासन व पुलिस के अधिकारी आसपास ही मौजूद हैं।

chat bot
आपका साथी