तिरंगे के साथ बच्चों ने निकाली रैली

जागरण संवाददाता बोंगरिया (आजमगढ़) मेंहनगर तहसील क्षेत्र के बोंगरिया बाजार में विभिन्न संस्

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Nov 2021 05:18 PM (IST) Updated:Wed, 24 Nov 2021 05:18 PM (IST)
तिरंगे के साथ बच्चों ने निकाली रैली
तिरंगे के साथ बच्चों ने निकाली रैली

जागरण संवाददाता, बोंगरिया (आजमगढ़) : मेंहनगर तहसील क्षेत्र के बोंगरिया बाजार में विभिन्न संस्थाओं व छात्र-छात्राओं ने अमृत महोत्सव के क्रम में तिरंगे के साथ रैली निकाली।

रानी लक्ष्मी बाई की जयंती से प्रारंभ किया गया कार्यक्रम का समापन 19 दिसंबर को पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के बलिदान दिवस तक किया जाएगा। कार्यक्रम का शुभारंभ रासेपुर से भारत माता की रथ यात्रा निकालकर की गई। स्वतंत्रता सेनानी तेज बहादुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए रथ बोंगरिया बाजार में पहुंचा तो आजाद कल्याण समाज सेवा समिति, कृष्णा कंप्यूटर कालेज, द यूनिक एकेडमी संस्थान के छात्र-छात्राओं ने रथ का स्वागत वंदन करते हुए पूरे बाजार में हाथ में तिरंगा लिए भारत माता की जय, वंदे मातरम व वीर सपूत अमर रहें के नारे लगाते हुए बाजार में भ्रमण करते हुए पौहारी बाबा के गेट तक रैली निकाली। भारत माता की आरती के साथ समापन किया गया।

इस अवसर पर विजय प्रताप, यमुना दुबे, अरुण सिंह, प्रिस बरनवाल, कैलाश पांडेय, राकेश विश्वकर्मा, जय श्रीवास्तव, मानस मोदनवाल, बृजभूषण रजक, विजय शंकर सिंह, बृजेश पांडे, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी