ेआधे घंटे विद्यालय के गेट पर खड़े रहे बच्चे

-सुबह नौ बजे खुलने के बजाय 9.20 तक लगा रहा ताला -रानी की सराय से आने में देर हो जाती है

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 05:20 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 05:20 PM (IST)
ेआधे घंटे विद्यालय के गेट पर खड़े रहे बच्चे
ेआधे घंटे विद्यालय के गेट पर खड़े रहे बच्चे

-सुबह नौ बजे खुलने के बजाय 9.20 तक लगा रहा ताला

-रानी की सराय से आने में देर हो जाती है : प्रधानाध्यापक जागरण संवाददाता, सरायमीर (आजमगढ़) : मिर्जापुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शेरवां के मुख्य गेट पर लगा ताला मंगलवार को 9 बजे नहीं खुला। छात्र-छात्राएं पहुंचे तो उन्हें बहुत देर तक गेट पर धूप में खड़ा रहना पड़ा। करीब साढ़े नौ प्रधानाध्यापक, शिक्षकों के पहुंचे पर ताला खुला तो बच्चे स्कूल में दाखिल हो सके। शिक्षकों की लेटलतीफी को लेकर अभिभावकों में आक्रोश देखने का मिला।

प्राथमिक विद्यालय खुलने का समय सुबह नौ बजे निर्धारित किया गया है। अधिकांश बच्चे स्कूल के निर्धारित समय से पूर्व ही पहुंच जाते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही हुआ, लेकिन विद्यालय का ताला न खुलने से बच्चों को परेशानी उठानी पड़ी। खंड शिक्षा अधिकारी प्रभावती ने कहा कि प्राथमिक विद्यालय शेरवां में प्रधानाध्यापक सुरेन्द्रनाथ यादव के अलावा सहायक अध्यापक व शिक्षा मित्र की तैनाती है। ऐसे में निर्धारित समय से विद्यालय खुलना ही चाहिए। बच्चों को विद्यालय का मुख्य गेट बंद रहने के कारण परेशानी झेलनी पड़ी तो निश्चित तौर जांच करवऊंगी। प्रधानाध्यापक सुरेंद्र नाथ यादव विद्यालय ने कहा कि रानी की सराय में रहता हूं तो पहुंचने में विलंब हो ही जाता है।

chat bot
आपका साथी