पांच के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज

- न्यायालय के आदेश - कूटरचित दस्तावेज बनाकर कराया बैनामा - बिलरियागंज के जैराजपुर गांव क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 06:32 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 06:32 PM (IST)
पांच के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज
पांच के खिलाफ जालसाजी का मुकदमा दर्ज

- न्यायालय के आदेश

- कूटरचित दस्तावेज बनाकर कराया बैनामा

- बिलरियागंज के जैराजपुर गांव का मामला

जागरण संवाददाता, रौनापार (आजमगढ़): जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर बिलरियागंज थाने के जैराजपुर ग्राम निवासी पांच लोगों के खिलाफ कूटरचित एवं फर्जी दस्तावेज बनाकर बैनामा कराने के खिलाफ गुरुवार को जालसाजी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

बिलरियागंज थाने के जैराजपुर निवासी रामहित ने न्यायालय में वाद दाखिल कर कहा कि गांव के ही संतोष, सतीश, सुनील व उसके दो अन्य रिश्तेदार जुलाई 2014 में कूटरचित दस्तावेज बनाकर मेरी जमीन का बैनामा करा लिया। इसकी जानकारी होने पर थाने और तहसील पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। विवश होकर न्यायालय में वाद दाखिल किया। न्यायालय ने सभी पहलुओं पर सुनवाई के बाद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश जारी किया। न्यायालय के आदेश पर जीयनपुर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी