सीनाजोरी के आरोप में कारोबारी पर केस दर्ज

-दुकान खोले पर कोतवाल पहुंचे तो बीच बाजार में हुआ तमाशा -महामारी अधिनियम में हुई कार्रव

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:17 AM (IST)
सीनाजोरी के आरोप में कारोबारी पर केस दर्ज
सीनाजोरी के आरोप में कारोबारी पर केस दर्ज

-दुकान खोले पर कोतवाल पहुंचे तो बीच बाजार में हुआ तमाशा

-महामारी अधिनियम में हुई कार्रवाई, अनदेखी पर सख्ती की दी हिदायत

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : साप्ताहिक बंदी के बावजूद चौक इलाके में एक कारोबारी ने साड़ी की दुकान खोल दी। कोतवाल पहुंचे तो मौके पर जमकर तमाशा हुआ। दरअसल, दुकान में कई लोग खरीदारी करते मिल गए। कारोबारी कायदों की अनदेखी करने के बावजूद आंखें दिखा रहा था। बहरहाल पुलिस ने सख्ती दिखाई तो कारोबारी को शटर बंद करना पड़ गया। देर शाम पुलिस ने कारोबारी राजीव गुप्ता के खिलाफ महामारी अधिनियम में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोरोना का चेन तोड़ने के लिए सरकार ने 17 मई तक के लिए बंदी की घोषणा कर रखी है। जरूरी एवं रोजमर्रा के सामानों की खरीदारी के लिए थोड़ी छूट जरूर दी गई है। दुकानें खुलने न पाएं, इसके लिए पुलिस शहर से लेकर गांव तक जोर आजमाइश कर रही है। सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक साड़ी दुकान खुली हुई है। कोतवाल केके गुप्ता पहुंचे तो मौके पर तमाशा हो गया। शटर बंद था, लेकिन अंदर कई खरीदार जमे हुए थे। शटर बाहर से बंद था, लेकिन अंदर हलचल सुनाई पड़ रही थी। पुलिस ने शटर खोलने को कहा तो दुकानदार आनाकारी करने लगा। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए शटर में बाहर से ताला डालने की हिदायत दी तो कारोबारी कमजारे पड़ा। उसी दौरान मीडिया कर्मी पहुंचे तो मौके पर तमाशा होने लगा। इंस्पेक्टर केके गुप्ता ने बताया कि कारोबारी राजीव गुप्ता के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कहाकि पुलिस नियम विरुद्ध कोई दुकान नहीं खोलने देगी। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जरूरी है कि दुकानें बंद रहें। बंदी का पालन किया जाए, लोग घरों में रहें।

chat bot
आपका साथी