पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर कार हादसा, 25 भेड़ें मरीं

-भेड़पालक की हालत गंभीर जिला अस्पताल में भर्ती - भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 08:18 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 08:18 PM (IST)
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर कार हादसा, 25 भेड़ें मरीं
पूर्वाचल एक्सप्रेस-वे पर कार हादसा, 25 भेड़ें मरीं

-भेड़पालक की हालत गंभीर, जिला अस्पताल में भर्ती

- भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम

जागरण संवाददाता, पवई (आजमगढ़) : सोमवार की रात आठ बजे तेज रफ्तार कार भेड़ों को कुचलते हुए पलट गई। हादसे में 25 भेड़ें मर गई, जबकि गंभीर रूप से घायल पशु चालक मंडलीय जिला अस्पताल में जिदगी के लिए मौत से जूझ रहा है। कार सवारों का मौके पर पता नहीं चला पाया है। इससे उनके सकुशल होने की संभावना जताई जा रही है। एसडीएम भारी फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए थे।

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। हालांकि उसे अभी यातायात के लिए नहीं खोला जा सका है। कार्यदायी संस्था एक्सप्रेस-वे को फाइनल टच देने में जुटे हुई है। लेकिन उसके बावजूद लोग सुहाना सफर के लिए इसी रास्ते को चुन रहे हैं। लखनऊ से एक कार तेज रफ्तार आजमगढ़ जाने के दौरान पवई क्षेत्र में भुलेसरा के पास अनियंत्रित हुई तो रोड पार कर रहीं भेड़ों को झुंड को कुचलते हुए पलट गई। हादसे में पशु पालक शेषधर पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हुई तेज आवाज सुनकर गांव के लोग भागकर मौके पर पहुंचे तो कार सवार मौके से नदारद थे। करीब 25 भेड़ें जरूर मरी पड़ी हुईं थीं। ग्रामीणों की सूचना पर एसडीएम रावेंद्र सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने घायल को पशुपालक का एंबुलेंस से मंडलीय अस्पताल भेजा। हादसे को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश था। हालांकि एसडीमए के समझाने पर ग्रामीण मान गए।

chat bot
आपका साथी