कप्तान ने कार्यभार संभाला फिर मातहत को दिया कंधा

नवागत एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने कार्यभार संभालते ही शुक्रवार की दोपहर को पुलिस लाइन पहुंच कर मृत दीवान के शव को कंधा दिया। उन्होंने मृत दीवान के परिजन को विभाग की ओर से हर संभव सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 12:16 AM (IST)
कप्तान ने कार्यभार संभाला फिर मातहत को दिया कंधा
कप्तान ने कार्यभार संभाला फिर मातहत को दिया कंधा

आजमगढ़ : नवागत एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने कार्यभार संभालते ही शुक्रवार की दोपहर को पुलिस लाइन पहुंच कर मृत दीवान के शव को कंधा दिया। मृत दीवान के परिजन को विभाग की ओर से हरसंभव सहायता दिलाने का भी आश्वासन दिया। इस दौरान कप्तान को देख मृत सिपाही के भाई व बेटे की आंखों से आंसू छलक पड़े।

देवरिया जिले के बरहज थाना क्षेत्र के खेरिया गांव के मूल निवासी 49 वर्षीय इंद्रदेव पुत्र बेनी माधव 1991 बैच के सिपाही है। सिपाही पद से वे प्रोन्नत कर दीवान बने थे। वर्ष 2017 से जीयनपुर कोतवाली पर तैनात थे। सिपाहियों का कहना है कि गुरुवार की रात को वह ड्यूटी कर कोतवाली पर आए और अपने कमरे में सोने के लिए चले गए। शुक्रवार की भोर में लगभग तीन बजे उनके सीने में दर्द उभरी तो कोतवाली के सिपाही उन्हें लेकर जिला अस्पताल आ रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। दीवान की मौत की खबर जब पुलिसकर्मियों को हुई तो उनमें शोक की लहर फैल गई। सूचना पाकर उनके परिवार के लोग भी जिला अस्पताल आ गए। पोस्टमार्टम के बाद उनका शव दोपहर को पुलिस लाइन लाया गया। मातहत का शव आने की खबर पाकर नवागत एसपी भी मौके पर पहुंच गए। गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी देने के बाद एसपी, एसपी ट्रैफिक मोहम्मद तारिक, एसपी ग्रामीण नरेंद्र ¨सह आदि ने कंधा दिया। मृत दीवान इंद्रदेव चार भाइयों में सबसे छोटा थे। उनके एक पुत्र विशाल व एक पुत्री निशा है। पत्नी लालमति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

सोशल मीडिया पर रहेगी विशेष नजर : एसपी

नवागत एसपी प्रो. त्रिवेणी ¨सह ने कहा कि जिले की संवेदनशीलता को देखते हुए लोकसभा चुनाव को शांति पूर्व संपन्न कराना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उनका कहना है कि वह अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण के साथ ही जिले की ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारु करने का प्रयास करेंगे। कहा जरूरत पड़ी तो साइबर सेल की टीम भी गठित की जाएगी। कहा कि चुनाव को देखते हुए सोशल मीडिया पर मानीट¨रग शुरू कर दी गई है। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने शुक्रवार की दोपहर को पुलिस कार्यालय में पहुंच कर सभी प्रकोष्ठों का औचक निरीक्षण भी किया।

chat bot
आपका साथी