प्रत्याशी नीलम के पास सोना, चांदी, गाड़ी पर बैंक का कर्जा भी

आजमगढ़ लालगंज सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी व सांसद नीलम सोनकर गोरखपुर विश्वविद्यालय से जहां स्नातकोत्तर हैं वहीं पति-पत्नी दोनों करोड़पति हैं। इनके विभिन्न बैकों में चार खाते पति के दो व बेटे-बेटियों के नाम एक-एक खाते संचालित हैं। हुंडई की एक व सफारी की दो चार पहिया वाहन भी इनके नाम हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Apr 2019 11:27 PM (IST) Updated:Sat, 20 Apr 2019 11:27 PM (IST)
प्रत्याशी नीलम के पास सोना, चांदी, गाड़ी पर बैंक का कर्जा भी
प्रत्याशी नीलम के पास सोना, चांदी, गाड़ी पर बैंक का कर्जा भी

जासं, आजमगढ़ : लालगंज सुरक्षित संसदीय सीट से भाजपा प्रत्याशी व सांसद नीलम सोनकर गोरखपुर विश्वविद्यालय से जहां स्नातकोत्तर हैं वहीं पति-पत्नी दोनों के पास अच्छी खासी रकम भी है। इनके विभिन्न बैकों में चार खाते, पति के दो व बेटे-बेटियों के नाम एक-एक खाते संचालित हैं। हुंडई की एक व सफारी की दो चार पहिया वाहन भी इनके नाम हैं। भाजपा प्रत्याशी नीलम के पास 600 ग्राम सोना व सवा किलो जहां चांदी है वहीं पति के पास मात्र 250 ग्राम सोना है। वह मूल रूप से नरौली की रहने वाली है।

भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर ने शनिवार को नामांकन के दौरान अपने शपथ पत्र में जो दर्शाया है उसमें एक भी अपराधिक मामला नहीं है न ही कोई लंबित मामला है। वित्तीयवर्ष 2017-18 में उनकी आय 6,87,500, उनके पति की वर्ष 2017-18 आयकर विवरणी के अनुसार कुल दर्शित आय 24,60,032 रूपये है। चल संपंत्ति के रूप में 60,55,187.87 तथा उनके पति 16,30,684.13 है। उनके बेटे के नाम 500 तथा बेटी के खाते में 2,000 मात्र हैं। इसके अलावा अचल संपत्ति के रूप में 2,85,00,000 है तथा उनके पति के पास 1,05,00,000 रुपये की है। इसी प्रकार बैंक, वित्तीय संस्थाओं और अन्य से कुल ऋण 17,50,000 रुपये ली है। उनके पति की 28,00,000 रुपये लिए हैं। हालांकि सकल आय 2014 के लोकसभा चुनाव की तुलना में बहुत कम दिखाया है।

-------- लखपति हैं निर्दल प्रत्याशी रामचंदर

आजमगढ़ : लोकसभा लालगंज आरक्षित सीट से निर्दल प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल करने वाले रामचंदर मिर्जा आदमपुर के रहने वाले हैं। इनके विरुद्ध चार आपराधिक मामले दर्ज हैं। सभी मामले लंबित हैं। इनकी चल संपत्ति 10,80,000 तथा उनके पत्नी की 6,25,000 रुपये हैं। इसके अलावा उनके प्रथम आश्रित कादम्बिनी के पास 2,00,000 तथा दूसरे आश्रित स्टालिन की के पास 2,00,000 है। अचल संपत्ति की कीमत 25,00,000 रुपये हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता 5वीं पास है।

............. इंटरमीडिएट पास हैं त्रिलोकी

आजमगढ : लोकसभा लालगंज (अजा) के अन्तर्गत निर्दल प्रत्याशी के रूप में कम्युनिस्ट पार्टी आफ इंडिया से नामांकन दाखिल करने वाले त्रिलोकी के विरुद्ध एक आपराधिक मामला दर्ज है। इनकी चल संपत्ति एक लाख रुपये तथा उनकी पत्नी के नाम डेढ़ लाख रुपये हैं। इनकी शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट है। यह मूल रूप से मुबारकपुर कस्बा के रहने वाले हैं।

chat bot
आपका साथी