सम्मेलन में पिछड़ों को एकजुट करने का आह्वान

तहसील क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज रोहुआर बैदौली में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा छत्रपति शिवाजी व संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Feb 2019 12:44 AM (IST) Updated:Wed, 20 Feb 2019 12:44 AM (IST)
सम्मेलन में पिछड़ों को एकजुट करने का आह्वान
सम्मेलन में पिछड़ों को एकजुट करने का आह्वान

जासं, सगड़ी (आजमगढ़) : तहसील क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज रोहुआर बैदौली में राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा छत्रपति शिवाजी व संत शिरोमणि रविदास की जयंती पर पिछड़ा वर्ग सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में बामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया कि पिछड़ा वर्ग का होते हुए भी पिछड़ा वर्ग के हित के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। वहीं दस फीसद आर्थिक आधार पर आरक्षण का भी विरोध किया। सरदार सेना के अध्यक्ष डा. आरएस पटेल ने कहा कि हमारे पूर्वज छत्रपति शिवाजी महाराज को जहर देकर मार दिया गया। वहीं सरदार वल्लभ भाई पटेल को प्रधानमंत्री बनने से रोका गया। चौधरी विकास पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा ने कहा कि छत्रपति शिवाजी व संत रविदास महान पिछड़े वर्ग के प्रणेता रहे। सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने पिछड़ों से एकजुट होकर सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सम्मेलन को ओमप्रकाश कुशवाहा, राम सुरेश वर्मा आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता वामन मेश्राम व संचालन राजेश यादव ने किया।

chat bot
आपका साथी