नवंबर तक गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए सड़कें

-जिलाधिकारी सख्त -नई सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण के कार्य को विशेष प्राथमिकता के स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 08:00 PM (IST)
नवंबर तक गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए सड़कें
नवंबर तक गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए सड़कें

-जिलाधिकारी सख्त :::

-नई सड़कों के निर्माण व चौड़ीकरण के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश

-15 नवंबर तक नहरों की सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण हो

-पात्र व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित करे महकमा

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: डीएम राजेश कुमार ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शासन की शीर्ष प्राथमिकता वाले जिला स्तरीय योजनाओं की समीक्षा की।

उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक दशा में नवंबर तक सड़कें गड्ढा मुक्त हो जानी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि बारिश खत्म हो चुकी है, तत्काल कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। नई सड़कों के निर्माण एवं चौड़ीकरण के कार्य को विशेष प्राथमिकता के साथ कराने के निर्देश दिए। सिचाई विभाग को निर्देश दिए कि अक्टूबर से 15 नवंबर तक सिल्ट सफाई का कार्य पूर्ण कर लिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों को गोल्डेन कार्ड से आच्छादित करें। प्रधानमंत्री आवास (शहरी व ग्रामीण) के जितने भी लाभार्थी हैं, उनका शतप्रतिशत आयुष्मान भारत कार्ड को बनाना सुनिश्चित करें। कहा कि कोटेदार से संपर्क कर अंत्योदय कार्डधारक लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। दिव्यांग एवं विधवा पेंशन पाने वाले सभी लाभार्थियों का शतप्रशित गोल्डेन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाए। सभी सीएचसी व पीएचसी पर आने वाले पात्र व्यक्तियों के लिए व्यवस्था सुनिश्चित हो। सभी प्राइवेट चिकित्सालयों में भी आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की व्यवस्था सुनिश्चित हो। सीवीओ निर्देश दिए कि गोवंश संरक्षण के लिए सहभागिता योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक लोगों को गोवंश को समर्पित करें।गोवंश का जिओ टैगिग अवश्य हो। डीपीआरओ को निर्देश दिया कि शौचालय निर्माण लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत पूर्ण करें। मुख्यमंत्री जी से संदर्भित शिकायतों को गंभीरता से लेकर गुणवत्तायुक्त एवं निर्धारित समय में निस्तारित किया जाना सुनिश्चित करें। सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, सीएमओ डा. इंद्रनारायण तिवारी, डीडीओ रवि शंकर राय, डीपीआरओ लालजी दूबे, जिला उद्यान अधिकारी ममता सिंह यादव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी थे।

chat bot
आपका साथी