कारोबार पर संकट फिर भी चितामुक्त दुकानदार

कोरोना के बढ़ते संकट से आम आदमी भयभीत हो चुका है। यहां तक

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 04:43 PM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 04:43 PM (IST)
कारोबार पर संकट फिर भी चितामुक्त दुकानदार
कारोबार पर संकट फिर भी चितामुक्त दुकानदार

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कोरोना के बढ़ते संकट से आम आदमी भयभीत हो चुका है। यहां तक कि जिनके घर शादियां पड़ी थीं वह भी दुकानदार को फोन करने लगे हैं कि मेरा आर्डर कैंसिल मानिएगा। हमने शादी को स्थगित कर दिया है। जीवन रहेगा तो शादी कभी भी हो जाएगी। ग्राहकों की ओर से आ रहे इस तरह के फोन से व्यापार पर प्रभाव तो पड़ रहा है लेकिन बड़े व्यापारियों ने इस तरह के फैसले का स्वागत किया है। उनका मानना है कि वाकई कोरोना का पलटवार काफी खतरनाक है। हमारे ग्राहक सुरक्षित रहेंगे तो आगे कमाने का जरिया बना रहेगा। जो स्थिति है उसमें तो हमें संपूर्ण लॉकडाउन भी स्वीकार है।

चौक स्थित कपड़ा के बड़े व्यापारी पारितोष रूंगटा ने बताया कि इस सीजन में अब तक 20 ग्राहक फोन कर बता चुके हैं कि हमारे यहां शादी की तारीख टाल दी गई है। इससे व्यापार तो प्रभावित हो रहा है लेकिन हमें उसकी कोई चिता नहीं है। हम चाहते भी हैं कि लोग अपने स्तर से सावधानी बरतें, क्योंकि सावधानी ही कोरोना से बचाव का बेहतर उपाय है। साड़ी और सूट के कारोबारी अजय खंडेलिया ने कहा कि फिलहाल हमारे यहां किसी ग्राहक का फोन नहीं आया कि शादी टल गई है, लेकिन तमाम ग्राहक ऐसे आ रहे हैं जो शादी में अच्छी खरीदारी करते थे लेकिन अबकी यह कहकर खरीदारी काफी कम रहे हैं कि कोरोना को देखते हुए ज्यादा लोगों को आमंत्रित नहीं किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी