बीयूएमएस छात्रा को मार डाला, मां गंभीर

= दुस्साहस -मऊ का रहने वाला है आरोपित गिरफ्तारी में जुटी कोतवाली पुलिस -पिता ने शादी से

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 07:47 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 07:47 PM (IST)
बीयूएमएस छात्रा को मार डाला, मां गंभीर
बीयूएमएस छात्रा को मार डाला, मां गंभीर

= दुस्साहस

-मऊ का रहने वाला है आरोपित, गिरफ्तारी में जुटी कोतवाली पुलिस

-पिता ने शादी से इंकार किया तो रिश्ते के फूफा ने की घटना

-मां-बेटी को बहाने से बुलाकर की सनसनीखेज घटना, हुआ फरार जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़): सिरफिरे युवक ने शादी से इंकार पर युवती व उसकी मां के ऊपर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर डाला। खून से लथपथ दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बेटी की सांसें कमजोर पड़ गईं। सनसनीखेज वारदात की भनक लगते ही कोतवाली पुलिस पीड़ित पिता से बातचीत के बाद आरोपित की गिरफ्तारी में जुट गई है।

शहर कोतवाली के बाजबहादुर कोट निवासी सैय्यद शहाबुद्दीन की बेटी अलविया बीयूएमएस की छात्रा थी। मऊ के घोसी एसडीएम कालोनी के पीछे का रहने वाला रिश्ते का फूफा वसीम अलविया से शादी करना चाहता था। पिता ने बीयूएमएस की पढ़ाई कर रही बेटी की शादी करने से मना कर दिया था। पीड़ित पिता ने आरोप लगाया कि वसीम ने बहाने से मेरी बेटी अलविया व उसकी अम्मी जरीना बहार को बैठौली की पुलिया के निकट बुलाया। रिश्तेदार होने के कारण मां-बेटी उसकी बातों पर भरोसा करके मिलने जा पहुंची। वहां मां-बेटी को बातों में उलझाया फिर बाइक से कहीं ले जाने लगा। कुछ दूर सुनसान इलाके में पहुंचने पर उसने अचानक बाइक रोक दी और मां के ऊपर शादी के लिए फिर से दबाव बनाने लगा। उसे बात बनती नजर नहीं आई तो नुकीले हथियार से हमलावर हो उठा। मां-बेटी ने शोर मचाया तो निकट के खेतों में विभिन्न कार्य कर रहे लोग ललकारते हुए दौड़ पड़े। हालांकि, उनके पहुंचने से पूर्व ही आरोपित मौके से भाग निकला। पिता ने बताया कि उनकी लाडली मेधावी थी। वह गाजीपुर से बीयूएमएस की पढ़ाई कर रही थी। उसको लेकर हमने कई अरमान संजोए थे, जिसे एक पल में खत्म कर दिया। इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार गुप्ता ने कहा कि पिता ने आरोपित के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। उसके खिलाफ केस दर्ज की जा रही है, जल्द ही पुलिस के हत्थे चढ़ जाएगा।

chat bot
आपका साथी