तीन करोड़ की राखियों से सजेंगी भाइयों की कलाई

- त्योहार - पांच रुपये से ढाई सौ तक की राखियां उपलब्ध नग वाली राखी की सर्वाधिक डिमांड -

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Aug 2021 06:16 PM (IST) Updated:Thu, 12 Aug 2021 06:16 PM (IST)
तीन करोड़ की राखियों से सजेंगी भाइयों की कलाई
तीन करोड़ की राखियों से सजेंगी भाइयों की कलाई

- त्योहार

- पांच रुपये से ढाई सौ तक की राखियां उपलब्ध, नग वाली राखी की सर्वाधिक डिमांड

-कोरोना का ग्रहण छंटा तो व्यापारियों की उम्मीदों को लग गए पंख

-गत वर्ष कोरियर सेवा बंद होने से 1.75 करोड़ पर सिमटा था बाजार जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : कोरोना का ग्रहण छंटा तो राखी बाजार भी बाग-बाग दिख रहा है। पिछले वर्ष पौने दो करोड़ का कारोबार हुआ तो इस बार तीन करोड़ से ऊपर पहुंचने की पूरी उम्मीद है। व्यापारी इसके पीछे अंकगणित तैयार कर बैठे हैं। उनका दावा है कि पिछले वर्ष कोरोना के कारण दूर रहने वाले भाइयों तक राखी नहीं पहुंचाई जा सकी, लेकिन इस बार सभी बंधनों से रक्षाबंधन मुक्त होगा।

पिछले वर्ष कोरोना के कारण कोरियर सेवा बंद थी तो दूर रहने वाले भाइयों तक राखी नहीं भेजी जा सकी थी। दूसरी बात की बाजारों के समय पर भी प्रतिबंध था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। राखी बाजार में पश्चिम बंगाल का कब्जा

आजमगढ़ : राखी बाजार में हमेशा से पश्चिम बंगाल का कब्जा रहा है। ऐसा नहीं कि पूरा बाजार उसके हवाले रहा हो लेकिन 40 फीसद राखियां वहीं से मंगाई जाती हैं। बाकी की 60 फीसद में दिल्ली, मुंबई, गुजरात की राखियां शामिल होती हैं। ननद-भौजाई की कलाई पर सजेगी लुंबा

आजमगढ़ : वैसे तो नग से लेकर रुद्राक्ष तक से बनी राखियां बाजार में हैं। नग वाली राखियों की डिमांड सबसे ज्यादा है, लेकिन एक राखी ऐसी भी जिसके बारे में कम लोग जानते हैं। इसका इस्तेमाल होता है खासतौर से राजस्थानी और बंगाली परिवार में। इसका नाम है लुंबा।यह झुमका आकार का होता है। इसे महिलाएं एक-दूसरे की चूड़ियों में बांधती हैं।पहले तो इसकी बिक्री जोड़े में होती थी लेकिन अब खुद खरीदकर भी बांधने की परंपरा शुरू हो गई है। केवल 10 रुपये में कहीं भी कीजिए तिलक

आजमगढ़ : अगर भाई बहन सफर में अथवा कहीं ऐसी जगह हैं जहां रोली, अक्षत व चंदन उपलब्ध होना मुश्किल है तो घबराने की जरूरत नहीं। बाजार ने राखी की दुकानों पर एक ऐसे पैकेट की भी बिक्री हो रही है, जिसमें अक्षत, रोली, चंदन और मिश्री पैक किया गया है। अगर थाली की समस्या है तो एक ऐसा भी पैकेट उपलब्ध है जिसमें थाली से लेकर सभी सामान उपलब्ध हैं।

chat bot
आपका साथी