भई वाह, बगैर जांच कराए आ गई आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव

-संक्रमित निकले अनंतपुरा के प्रवीण से फोन पर लिए पांच नामों की जारी की निगेटिव रिपोर्ट -अ

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 06:44 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 06:44 PM (IST)
भई वाह, बगैर जांच कराए आ गई आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव
भई वाह, बगैर जांच कराए आ गई आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव

-संक्रमित निकले अनंतपुरा के प्रवीण से फोन पर लिए पांच नामों की जारी की निगेटिव रिपोर्ट

-आनलाइन अपनी रिपोर्ट जानने के बाद हतप्रभ रहे गए लोगों ने उठाए व्यवस्था पर सवाल

जागरण संवाददाता, आजमगढ़ : भई वाह ..। बगैर जांच कराए ही पांच लोगों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आ गई। आनलाइन रिपोर्ट की जानकारी हुई तो लोग हतप्रभ रहे गए। स्वास्थ विभाग ने सबके नाम पते उनके एक संक्रमित दोस्त से बातों-बातों में ही ले लिए थे। संभावना जताई जा रही कि कागजों में कोरोना की रफ्तार नियंत्रित दर्शाने को रिपोर्ट निगेटिव दर्शा दी गई। बहरहाल, सच्चाई तो ऐसे मामलों की गहराई से जांच के बाद की सामने आ सकेगी।

शहर के अनंतपुरा मोहल्ला निवासी प्रवीण को 20 अप्रैल को सर्दी, खासी हुई थी। वह दलसिगार मुहल्ला स्थित अस्पताल में जांच कराए तो रिपोर्ट पॉजिटिव की आ गई। उसके बाद प्रवीण के मोबाइल पर फोन आया कि किस-किस व्यक्ति के संपर्क में रहे थे। प्रवीण ने धनंजय, विक्रम, राजन, हर्षित व दुर्गेश का नाम बता दिया। फोन पर दी गई जानकारी के बाद प्रवीण अपने इलाज में जुटे तो 10 दिन बाद ठीक हो गए। उनकी दोस्तों से मुलाकात हुई तो बातचीत में पता चला कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही कई तरह के फोन उसके पास आने लगे थे। यह पूछा गया कि किस-किस के आप संपर्क में रहे थे तो उसने पांचों दोस्तों के नाम व मोबाइल नंबर बताए थे। मोबाइल नंबर पर संपर्क करके सभी की जांच कराने को दबाव बनाने के बजाए सबकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आनलाइन कर दी गई। विक्रम ने बताया कि उनके सभी दोस्तों की रिपोर्ट 24 व 25 मई को जारी की गई है।

chat bot
आपका साथी