भट्ठा कारोबारियों ने बढ़ाए ईंट के दाम

-कोयला-डीजल मूल्य में वृद्धि से परेशान होकर लिए निर्णय -उपभोक्ताओं को 6500 रुपये प्रति हजार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 06:09 PM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 06:09 PM (IST)
भट्ठा कारोबारियों ने बढ़ाए ईंट के दाम
भट्ठा कारोबारियों ने बढ़ाए ईंट के दाम

-कोयला-डीजल मूल्य में वृद्धि से परेशान होकर लिए निर्णय

-उपभोक्ताओं को 6500 रुपये प्रति हजार करना होगा भुगतान

जागरण संवाददाता मार्टिनगंज (आजमगढ़) : बेलवाना गांव में स्थित ईंट भट्ठा पर रविवार को कारोबारियों की बैठक हुई। कारोबार से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा के बाद ईंट का मूल्य बढ़ाने पर सहमति बनी। मीटिग में जनपद के अलावा जौनपुर के भी कारोबारी मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए ईंट भट्ठा संचालक नरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अब महंगाई चरम पर जा पहुंची है। कोयला और डीजल मूल्य आसमान छूने लगा है। ऐसे में अब पुरानी दरों पर ईंट बेचना घाटे का सौदा साबित होने लगा है। तहसील में अब ईंट भट्ठा मालिक 65 सौ रुपये प्रति हजार से बिक्री करेंगे। इससे नीचे उत्पाद बेचने पर संगठन संयुक्त रुप से विरोध करेगा। यह भी सहमति बनी कि डीजल और कोयले का दाम ऐसे ही बढ़ता रहा तो भविष्य में ईंट के दाम और बढ़ाए जा सकते हैं। कहाकि मकान बनाने में प्रयोग आने वाली सरिया, गिट्टी, बालू, मौरंग, सीमेंट का दाम पहले से बढ़ गया है। ईंट के दाम में बढ़ोतरी नहीं की थी। राजेश सिंह सतीश सिंह सोनू राय गंगा प्रसाद जयसवाल हरि प्रकाश यादव दीपक सिंह उमाकांत मनोज सिंह संपूर्ण सिंह सुरेंद्र सिंह धर्मेंद्र यादव सूर्यनाथ यादव मनोज कुमार सिंह नरेंद्र सिंह उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी