कोतवाली के पास मंदिर का दरवाजा तोड़ नकदी चोरी

आजमगढ़ : शहर कोतवाली के पुरानी जेल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी समेत अन्य सामग्री समेट ले गए। पुजारी ने इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी लेकिन किसी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया। पुजारी ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Feb 2019 10:02 PM (IST) Updated:Tue, 19 Feb 2019 12:50 AM (IST)
कोतवाली के पास मंदिर का दरवाजा तोड़ नकदी चोरी
कोतवाली के पास मंदिर का दरवाजा तोड़ नकदी चोरी

आजमगढ़ : शहर कोतवाली के पुरानी जेल परिसर में स्थित हनुमान मंदिर का दरवाजा तोड़कर चोर नकदी समेत अन्य सामग्री समेट ले गए। पुजारी ने इसकी सूचना शहर कोतवाली को दी, लेकिन किसी ने इसे संज्ञान में नहीं लिया। पुजारी ने अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। शहर कोतवाली से मात्र 100 मीटर की दूरी पर पुरानी जेल के परिसर में हनुमान मंदिर स्थित है। सोमवार की शाम करीब 6.30 बजे मंदिर के पुजारी पंडित जुगुल किशोर पाठक सिधारी स्थित एक मंदिर में पूजा करने के लिए चले गए। देर शाम करीब 7.30 बजे जब वह लौटे तो मंदिर का दरवाजा टूटा देख हतप्रभ रह गए। वह मंदिर में प्रवेश किए तो पूरा सामान इधर-उधर बिखरा पड़ा था। वहीं दानपेटिका में एकत्र किए गए करीब 15 हजार रुपये व पूजन के अन्य सामग्री गायब थे।

chat bot
आपका साथी