दो पक्षों के बीच मारपीट, दर्जनभर घायल

जागरण संवाददाता, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : दीदारगंज थाना क्षेत्र के तीन गांवों में 24 घंटे के भ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Jan 2018 08:23 PM (IST) Updated:Wed, 10 Jan 2018 08:23 PM (IST)
दो पक्षों के बीच मारपीट, दर्जनभर घायल
दो पक्षों के बीच मारपीट, दर्जनभर घायल

जागरण संवाददाता, मार्टीनगंज (आजमगढ़) : दीदारगंज थाना क्षेत्र के तीन गांवों में 24 घंटे के भीतर भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में दर्जनभर लोग घायल हो गए। परिजनों द्वारा घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें एक की हालत गंभीर बताई गई है।

क्षेत्र के सुरहन टड़िया दलित बस्ती में र¨वद्र का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर काफी दिनों से विवाद चला आ रहा है। इसी बात को लेकर विपक्षियों ने बुधवार की सुबह र¨वद्र पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। इस मारपीट की घटना में र¨वद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे लेकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सक ने हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। घायल के पिता ने चार लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। इसी क्रम में क्षेत्र के जेठहरी गांव निवासी रामकिशोर राजभर व राजबहादुर ¨सह के परिवार भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की रात करीब आठ बजे आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे व ईंट-पत्थर चले। इस घटना में दोनों पक्षों से नौ लोग घायल हो गए। एक पक्ष के घायल लोगों में रामकिशोर (50), राजेंद्र (25), योगेंद्र (18), विजय (20) शनि (21) इसराजी (48) एवं दूसरे पक्ष के राजबहादुर (25), अभिषेक (24) व अंकित (16) बताए गए हैं। सभी का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। इसी क्रम में क्षेत्र के लारपुर बक्स गांव में विपक्षियों ने चोरी का आरोप लगाते हुए भाई-बहन को मारपीट कर घायल कर दिए। घायलों में रामबहाल के पुत्र अमित (22) व पुत्री सुषमा (18) बताए गए हैं। घायलों का उपचार मार्टीनगंज पीएचसी पर चल रहा है।

chat bot
आपका साथी