पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ

-शासन सख्त -विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष ने की विभागीय समीक्षा -बचपन प्ले स्टोर के 20 बच्च

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Oct 2021 06:35 PM (IST) Updated:Wed, 13 Oct 2021 06:35 PM (IST)
पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ
पात्र व्यक्तियों को मिले योजनाओं का लाभ

-शासन सख्त :::

-विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष ने की विभागीय समीक्षा

-बचपन प्ले स्टोर के 20 बच्चों को दिए स्कूल ड्रेस, खिले चेहरे

जागरण संवाददाता, आजमगढ़: उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष विश्वनाथ ने बुधवार को सर्किट हाउस के सभागार में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा की। इसके बाद बचपन प्ले स्कूल के 20 बच्चों से मिले, उनके पठन-पठन-पाठन की जानकारी लेने के साथ ही ड्रेस प्रदान किया। उन्होंने बच्चों के सिर पर हाथ रख दुलारा तो उनके चेहरे के मुस्कान देखते ही बन रही थी।

उपाध्यक्ष ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन से संचालित सभी योजनाओें का लाभ पात्र लाभार्थियों को अवश्य दी जाए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।यह भी निर्देश दिए कि विभाग की तरफ से विभिन्न कार्यों के लिए जो भी ऋण दिए गए हैं, उसकी वसूली में अपेक्षित प्रगति लाएं। जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विनोद कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक रमेश कुमार, बचपन प्ले स्कूल के मंडलीय समन्वयक सुबाष चंद्र, ब्रजभूषण त्रिपाठी, अमित कुमार पांडेय, सुनंदा तिवारी, चंचल सिंह, निशा आदि थे।

chat bot
आपका साथी