14 हजार लाभार्थियों को पीएम आवास मिलने की जगी उम्मीद

प्रधानमंत्री आवास पाने के हकदार पिछले दो सालों से 2011 की सूची से वंचित हो गए थे। इसके इंतजार में दो साल गुजार दिए लेकिन अब उनकी उम्मीद जगने लगी है। विकास खंड अहरौला के 94 ग्रामसभाओं में चयनित 14000 लाभार्थियों का आधार सीडिग (मिलान) कराया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 06:22 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:22 PM (IST)
14 हजार लाभार्थियों को पीएम आवास मिलने की जगी उम्मीद
14 हजार लाभार्थियों को पीएम आवास मिलने की जगी उम्मीद

जासं, अहरौला (आजमगढ़) : प्रधानमंत्री आवास पाने के हकदार पिछले दो सालों से 2011 की सूची से वंचित हो गए थे। इसके इंतजार में दो साल गुजार दिए लेकिन अब उनकी उम्मीद जगने लगी है। विकास खंड अहरौला के 94 ग्रामसभाओं में चयनित 14000 लाभार्थियों का आधार सीडिग (मिलान) कराया जा रहा है। इसका कार्य सात जून तक पूरा करा दिया जाएगा। इसके लिए शासन ने हरी झंडी मिल गई है। जुलाई तक पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आवास मिल जाएगा। हालांकि अभी भी गांव में जियो टैग से छूटे दर्जनों लाभार्थी आवास पाने से वंचित रह सकते हैं। जब तक जियो टैग नहीं होगा तब तक उनका डाटा फीडिग नहीं होगा। ऐसे में सरकार की जो मंशा है, उससे कयास लगाया जा रहा कि जल्द ही जियो टैग खुलेगा और छूटे लाभार्थियों का नाम जोड़ा जाएगा। बीडीओ आजम अली ने बताया कि आवास आने की उम्मीद जताई जा रही है। सभी जियो टैग किए गए लाभार्थियों के लिए उनके परिवारों का आधार सीडिग कराया जा रहा है। जिसको अंतिम रूप देने के लिए सभी ग्राम पंचायत अधिकारी को लगाया गया है। इसके बाद भी लाभार्थी छूटेंगे तो उनका अग्रिम आदेश आने तक जियो टैग कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी