केंद्रों पर पहुंचने लगीं बीएड प्रवेश परीक्षा की सामग्री

(आजमगढ़) आगामी छह अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 08:09 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 08:09 PM (IST)
केंद्रों पर पहुंचने लगीं बीएड प्रवेश परीक्षा की सामग्री
केंद्रों पर पहुंचने लगीं बीएड प्रवेश परीक्षा की सामग्री

जागरण संवाददाता, अंबारी (आजमगढ़): आगामी छह अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सोमवार को आवश्यक सामग्री परीक्षा केंद्रों पर पहुंचना शुरू हो गई।

लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। सोमवार को परीक्षा केंद्रों पर सामग्री पहुंचाई गईं। परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने वाली सामग्री में फेस शील्ड, फेस मास्क, हैंड सैनिटाइजर, डिस्पोजल फिगर प्रिट पैड एवं प्लास्टिक पैकिग पाउच शामिल हैं। अंबारी में दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें जनता इंटर कालेज अंबारी और गया प्रसाद स्मारक महिला पीजी कालेज अंबारी हैं। सोमवार को इन परीक्षा केंद्रों पर सामग्री पहुंचाई गई। छह अगस्त को होने वाली बीएड प्रवेश परीक्षा के पहले दो बार यह परीक्षा टल चुकी है। सात अगस्त को एलटी की परीक्षा के कारण छह अगस्त को होने वाली परीक्षा पर संशय खत्म होता नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी