सरयू जमुना एक्सप्रेस से उठा धुआं, मचा हड़कंप

अमृतसर से जयनगर जा रही सरयू यमुना एक्सप्रेस की एक बोगी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 08:28 PM (IST)
सरयू जमुना एक्सप्रेस से उठा धुआं, मचा हड़कंप
सरयू जमुना एक्सप्रेस से उठा धुआं, मचा हड़कंप

जागरण संवाददाता अंबारी( आ•ामगढ़ ) : अमृतसर से जयनगर जा रही सरयू यमुना एक्सप्रेस की एक बोगी से धुआं उठता देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। दहशत में आए यात्री ट्रेन की रफ्तार धीमी पड़ते ही नीचे कूद पड़े। ट्रेन खड़ हुई तो यात्री धूल डालकर आग बुझाने की कोशिश की। हालांकि, बाद में पता चला के ट्रेन के पहिया में ब्रेक बाइंडिग होने के कारण धुआं उठ रहा था।

सरजू यमुना (क्लोन) एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 04652 दीदारगंज रोड रेलवे स्टेशन के समीप आलमपुर क्रॉसिग के पास से सोमवार की सुबह करीब आठ बजे गुजर रही थी कि एक बोगी में धुआं देख यात्री हड़बड़ा गए। गेट मैन ने सतर्कता दिखाते हुए सूचना कंट्रोल रूम के जरिये दी तो चालक ने ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक लगाकर रोक दिया। ट्रेन का पहिया थमने ही बोगी में सवार लोग पलक झपकते ही नीचे उतर आए। यात्रियों ने बताया कि अमृतसर से जयनगर को जाने वाली ट्रेन में आगे से तीसरी बोगी में धुआं उठा था। क्रासिग गेट संख्या 62 सी के गेट मैन की सतर्कता के कारण हादसा टल गया। उसने दीदारगंज रोड कंट्रोल रूम को दी तो स्टेशन अधीक्षक राजीव रंजन विद्यार्थी तक बात पहुंच सकी। स्टेशन अधीक्षक ने वाकी टाकी से ड्राइवर एवं गार्ड से संपर्क साधते हुए ट्रेन को रोकने की बात कही। ग्रामीण भी ट्रेन में धुंआ देखकर चिल्लाने लगे थे। हालांकि तेज रफ्तार ट्रेन आपात कालीन ब्रेक लगाने के बाद भी आलमपुर क्रासिग गेट संख्या 61 तक पहुंच कर रुक पाई।

chat bot
आपका साथी