बीडीओ ने परीक्षार्थियों की कराई तलाशी

जासं, जहानागंज (आजमगढ़) : स्थानीय क्षेत्र के श्री राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:35 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:35 PM (IST)
बीडीओ ने परीक्षार्थियों की कराई तलाशी
बीडीओ ने परीक्षार्थियों की कराई तलाशी

जासं, जहानागंज (आजमगढ़) : स्थानीय क्षेत्र के श्री राम राष्ट्रीय इंटर कॉलेज में गुरुवार को आयोजित यूपी बोर्ड परीक्षा के प्रथम पाली में खंड विकास अधिकारी राजीव शर्मा मौजूद रहे। उन्होंने शुचिता के लिए परीक्षार्थियों की अपने सामने तलाशी कराई। उन्होंने केंद्र व्यवस्थापक रामबचन चौहान से अन्य जनपद से आए परीक्षार्थियों की संख्या पूछी। उनके आधार कार्ड व प्रवेश पत्र की जांच की। जांच में सब कुछ ठीक मिलने पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। केंद्र व्यवस्थापक ने बताया कि विद्यालय में 512 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। जिसमें 448 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी और 64 ने छोड़ दी। बीडीओ ने कहा कि परीक्षा की शुचिता और पवित्रता के लिए हर किसी को अपने स्तर से प्रयास करना चाहिए। नकल विहीन परीक्षा कराना केवल शासन-प्रशासन ही नहीं बल्कि केंद्र व्यवस्थापक एवं शिक्षकों का भी उत्तरदायित्व है।

chat bot
आपका साथी