बीडीओ ने किया सहनशील नदियां पुस्तक का विमोचन

जागरण संवाददाता भीरा (आजमगढ़) बीडीओ ठेकमा आजम अली ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में ब्ल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 07:26 PM (IST)
बीडीओ ने किया सहनशील नदियां पुस्तक का विमोचन
बीडीओ ने किया सहनशील नदियां पुस्तक का विमोचन

जागरण संवाददाता, भीरा (आजमगढ़): बीडीओ ठेकमा आजम अली ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में ब्लाक मिशन प्रबंधक अभिषेक कुमार लिखित पुस्तक सहनशील नदियां का विमोचन किया। बीडीओ ने कहा कि यह पुस्तक नदी संरक्षण के अलावा जल संचयन एवं पर्यावरण में नदियों का महत्व से अवगत कराएंगी। साथ ही साथ खुले में शौच से मुक्ति, जल प्रदूषण जैसी कई सामाजिक समस्याओं से मुक्ति दिलाने में सहायक होंगी। इसमें इस प्रकार की कई समस्याओं की जानकारी समाहित है। कहा कि नदियां हमारे जीवन में प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़ी हैं। इस पुस्तक को पढ़ने से नदियों को स्वच्छ बनाने की दिशा में जनमानस का आत्मबल बढ़ेगा।

chat bot
आपका साथी