महराजगंज में बैठक टालने पर भड़के बीडीसी, धरना

जागरण संवाददाता महाराजगंज (आजमगढ़) पूत के पांव पालने में ही दिखते हैं। महराजगंज ब्लाक म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 07:36 PM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 07:36 PM (IST)
महराजगंज में बैठक टालने पर भड़के बीडीसी, धरना
महराजगंज में बैठक टालने पर भड़के बीडीसी, धरना

जागरण संवाददाता महाराजगंज (आजमगढ़) : पूत के पांव पालने में ही दिखते हैं। महराजगंज ब्लाक में शपथ के बाद पहले ही दिन जंग की शुरुआत हो गई। ब्लाक प्रमुख उनके पक्ष के सदस्यों ने पहली बैठक का वाकआउट करते हुए बैठक की सूचना बाद में दी जाने की बात की तो विवाद की स्थिति बन गई। वहां मौजूद रहे सपा एमएलसी राकेश यादव ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों का साथ दिए तो धरना शुरू हो गया। धरना कुछ देर बाद समाप्त हुआ तो सपा एमएलसी ने कहाकि इस मामले को ऊपर तक लेकर जाऊंगा। विवाद के कारण देर शाम तक ब्लाक मुख्यालय पर गहमा-गहमी का माहौल बना रहा।

विवाद की शुरुआत खंड विकास अधिकारी अखिलेश मिश्र के बयान से शुरू हुई। शपथ कार्यक्रम के बाद विकासखंड सभागार में ब्लाक प्रमुख सुनीता यादव व क्षेत्र पंचायत सदस्यों संग शपथ ग्रहण के पश्चात प्रथम बैठक को पहुंची थी। वहां खंड विकास अधिकारी ने कहाकि सदन में केवल निर्वाचित सदस्यों ही उपस्थित रहेंगे। विपक्षी रामादेवी ने अनाधिकृत लोगों के उपस्थित होने पर आपत्ति भी दर्ज कराई गई। उसके बाद ब्लाक प्रमुख सुनीता यादव बैठक को स्थगित करते हुए समर्थित सदस्यों संग बाहर निकल गईं। वहां मौजूद रहे विपक्षी सदस्य बैठक प्रारंभ करने व कमेटियों के गठन की मांग करते रहे। उन्होंने आरोप लगाया गया कि सत्ता पक्ष का बहुमत सदन में ना होने के कारण वाकआउट किया गया है। विरोध कर रहे क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने बैठक के स्थगन की लिखित सूचना मांगी, जिसे सत्ता पक्ष व खंड विकास अधिकारी देने से इंकार कर दिया गया। इसे ज्यादती बताते हुए शाम लगभग छह बजे विपक्षी क्षेत्र पंचायत सदस्य विकास खंड कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए। अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करने लगे। उनका कहना था कि हमारे पास 52 बीडीसी हैं। सत्ता पक्ष बहुमत से दूर होने के बावजूद भ्रमित करके हमसे हस्ताक्षर करा लिया गया है। उसी आधार पर आधार पर फर्जी कमेटियों का गठन कर लिया जाएगा। विधान परिषद सदस्य राकेश कुमार यादव गुड्डू ने कहा कि इस मामले को सदन तक ले जाऊंगा।

chat bot
आपका साथी