राशन की दुकानों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता बलरामपुर (आजमगढ़) मुख्य चिकित्साधिकारी इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि ज

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:59 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:59 PM (IST)
राशन की दुकानों में बनेगा आयुष्मान कार्ड
राशन की दुकानों में बनेगा आयुष्मान कार्ड

जागरण संवाददाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : मुख्य चिकित्साधिकारी इंद्रनारायण तिवारी ने बताया कि जनपद के समस्त कोटेदारों के दुकानों पर पांच दिसंबर से राशन का वितरण किया जाना है। यहां आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सभी सदस्य आयुष्मान भारत योजना का गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए लोगों को प्रोत्साहित भी करें, ताकि पांच दिसंबर को कोटे की सभी दुकानों पर जनसेवा केंद्र संचालक की उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। सीएमओ ने बताया कि कोटेदारों के यहां राशन वितरण के समय चिकित्सा विभाग का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अलग से काउंटर लगाया जाएगा। जनसेवा केंद्र संचालक के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम भी शामिल रहेगी। उन्होंने बताया कि कोटेदारों को निर्देशित किया गया है कि वह पूरी तरह टीम का सहयोग करें। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों का कार्ड बनाया जा सके। जिन लाभार्थियों का गोल्डन कार्ड किसी कारण वश नहीं बन पाता है उनका 15 दिसंबर को शत-प्रतिशत आच्छादन सुनिश्चित करें।

chat bot
आपका साथी