राम के राजतिलक पर जयकारे से गूंजी अयोध्या

-उत्साह -बहादुरपुर की रामलीला के समापन पर उमड़ी भीड़ -दर्शकों ने राम दरबार की आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 06:36 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 06:36 PM (IST)
राम के राजतिलक पर जयकारे से गूंजी अयोध्या
राम के राजतिलक पर जयकारे से गूंजी अयोध्या

-उत्साह :::

-बहादुरपुर की रामलीला के समापन पर उमड़ी भीड़

-दर्शकों ने राम दरबार की आरती उतार लिया आशीर्वाद

जागरण संवाददाता, देवगांव (आजमगढ़) : आदर्श युवा रामलीला समिति बहादुरपुर की ओर से आयोजित रामलीला के अंतिम दिन मंगलवार की रात भी कलाकारों ने अपने अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।भगवान राम के राज्याभिषेक के साथ पूरी अयोध्या राम के जयकारे से गूंज उठी। दर्शकों ने राम दरबार की आरती उतारकर आशीर्वाद प्राप्त किया।

भरत भगवान राम का नंदीग्राम में प्रतीक्षा करते हैं।भगवान के आने में देर से नगरवासी व्याकुल होते हैं, लेकिन तभी हनुमान जी आकर उनकी व्याकुलता मिटाते हैं। फिर वह क्षण आता है जब प्रभु श्री राम का भरत जी और सभी अयोध्यावासियों से मिलन होता है। यह ²श्य देख कर पूरा पंडाल भावविभोर हो गया। उसके बाद प्रभु श्री राम का राज्याभिषेक किया गया, तो जनता जय श्रीराम के नारे लगाने लगती है।

समापन कार्यक्रम में पूज्य संत दंडी स्वामी अनंतानंद सरस्वती जी और वाराणसी के प्रमुख समाजसेवी ईश्वरदेव प्रधान, समाजसेवी विजय शंकर राय भी उपस्थित थे।रामलीला के निर्देशक पूज्य संत दंडी स्वामी का रामलीला मंच पर पग पखारा गया। उन्होंने रामलीला के पात्रों को प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया। राम का अभिनय डा. वीके तिवारी, लक्ष्मण कृष्णा शर्मा, हनुमान प्रिस राय, सीता ऋषि राय, सुग्रीव आशुतोष राय, कौशल्या रमन राय, सुमित्रा ओम राय, केकई प्रखर राय, शत्रुघ्न, भरत विशाल त्रिपाठी, विभीषण का अभिनय शुभम राय व मंच का संचालन अमित सिंह और सुरेंद्र राय ने किया।समापन के दिन हास्य कलाकार सुरेंद्र राय भावुक हो गए, जिसे देख व्यास जी ने उन्हें संभाला।इसी क्रम में श्री रामलीला कमेटी मेंहनगर की ओर से आयोजित कार्यक्रम राज्याभिषेक के साथ सम्पन्न हुआ।कमेटी की ओर से तरह-तरह की झांकी व रंगारंग कार्यक्रम किया गया। श्रीराम के जयकारे से पूरा क्षेत्र राममय हो गया। कमेटी के अध्यक्ष मुन्ना लाल बरनवाल, महामंत्री काली प्रसाद जायसवाल,संरझक वीरेंद्र आर्य, सह संरक्षक आर्य कमल बरनवाल, उपाध्यक्ष विमल कुमार, उपमंत्री प्रकाश गोंड, रमेश बरनवाल, सुनील जायसवाल, रामबचन गिहार, अजय कुमार मौर्य, महेंद्र मौर्य आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी