ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकाली जागरूकता रैली, दिलाई शपथ

जागरण टीम आजमगढ़ राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 10:18 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 10:18 PM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकाली जागरूकता रैली, दिलाई शपथ
ग्रामीण क्षेत्रों में भी निकाली जागरूकता रैली, दिलाई शपथ

जागरण टीम, आजमगढ़ : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई तो कई स्थानों पर गोष्ठी का आयोजन कर मतदान के महत्व से अवगत कराया गया।

अहिरौला : राजकीय महिला महाविद्यालय समदी की ओर से रैली निकाल कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। उसके बाद महाविद्यालय परिसर में भाषण प्रतियोगिता हुई। डा. रामनरेश यादव, राजेश यादव आदि थे। फूलपुर: तहसील सभागार में तहसीलदार नवीन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने निष्पक्ष मतदान का शपथ लिया। मार्टीनगंज : डा. राम मनोहर लोहिया पीजी कालेज में डा. संध्या राय ने कहा कि मतदान एक ऐसा अधिकार है जिससे हम अपनी मनपसंद सरकार चुनते हैं। संजय राय, शशिकांत यादव, यज्ञ नारायण मिश्र आदि थे। जहानागंज : श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज, एसकेडी इंटर कालेज एवं बलराम बेचू इंटर कालेज में छात्र-छात्राओं ने मतदान का संकल्प लिया। श्रीराम राष्ट्रीय इंटर कालेज में शिक्षक नेता कमलेश राय ने कहा कि किसी भी परिस्थिति में निष्पक्ष एवं निडर होकर हर हाल में मतदान करना चाहिए।

इसी क्रम में गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी के राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं ने जागरूकता रैली निकाली। रैली को प्राचार्य डा. जय सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारी डा. नंदलाल चौरसिया, अनिल कुमार सिंह यादव, डा. दीपा वर्मा, पूजा, पल्लवी, साधना मौर्या आदि शामिल रहीं। अजमतगढ़ : बीआरसी कैंपस में शिक्षकों ने मतदान की शपथ ली। प्रधानाध्यापक अवधेश यादव आदि उपस्थित थे। बाइक पलटने से दो युवक घायल

जागरण संवादाता, बलरामपुर (आजमगढ़) : सिधारी थाना क्षेत्र के हुसेनगंज गांव के समीप रविवार की रात बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घायलों में सुड्डू पासवान (30) व दुर्गेश गुप्त (20) निवासी ग्राम असनी थाना निजामाबाद के निवासी हैं। घटना के समय दोनों बाइक से छतवारा बाजार स्थित एक अस्पताल में भर्ती मरीज को देखने के लिए जा रहे थे। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी