पैमाइश को गए तहसील कर्मियों पर हमला

-पुलिस ने शुरू की हमलावरों की तलाश -कनैथा गांव में हड़कंप आरोपित पक्ष फरार जागरण सं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 07:58 PM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 07:58 PM (IST)
पैमाइश को गए तहसील कर्मियों पर हमला
पैमाइश को गए तहसील कर्मियों पर हमला

-पुलिस ने शुरू की हमलावरों की तलाश

-कनैथा गांव में हड़कंप, आरोपित पक्ष फरार

जागरण संवाददाता, संजरपुर (आजमगढ़): सरायमीर थाना क्षेत्र के कनैथा गांव में बुधवार को दोपहर पट्टे की भूमि की पैमाइश कराने पहुंचे तहसील कर्मियों पर कतिपय लोगों ने हमला कर दिया।किसी तरह से तहसील कर्मियों ने भागकर जान बचाई। हमले में एक लेखपाल को चोटें आईं।एसआइ विपिन सिंह के सीने में चोट लगी।हमलावरों ने तहसीलदार को भी नहीं बख्शा।किसी तरह से उन्होंने एक कमरे में खुद को बंद कर जान बचाई।हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा भी टूट गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सरायमीर इंस्पेक्टर अनिल कुमार सिंह ने हमलावरों की तलाश शुरू की, तो पता चला कि हमलावरों के साथ ही उनसे जुड़े सभी लोग घर छोड़कर फरार थे।यह देख पुलिस ने तोड़फोड़ भी की, जिससे हड़कंप मच गया।

इंस्पेक्टर अनिल सिंह ने कहा कि प्रशासन के ऊपर हमला करने वाले किसी भी हाल में बख्शे नहीं जाएंगे। इस संबंध में तहसीलदार शैलेंद्र सिंह ने बताया कि जिस जमीन की नापी कर चिह्नित करनी थी उसे लगभग 10 साल पूर्व गांव के लालजीत, सर्वजीत, लालमन पुत्रगण सल्टू यादव के नाम से पट्टा किया गया है। आवास बनाने से रोकने की शिकायत पर टीम पैमाइश करने गई थी।जिन लोगों ने राजस्व टीम पर हमला किया है, उन्होंने सरकारी जमीन पर मकान बनाकर कब्जा किया है। अवैध निर्माण को जल्द ही गिराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी