प्रधानपति हत्याकांड के छह आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

जागरण संवाददाता मुहम्म्दपुर (आजमगढ़) गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव में प्रधानपति की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 11:09 PM (IST)
प्रधानपति हत्याकांड के छह आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार
प्रधानपति हत्याकांड के छह आरोपित मुठभेड़ में गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मुहम्म्दपुर (आजमगढ़) : गंभीरपुर थाना क्षेत्र के अमौड़ा गांव में प्रधानपति की हुई हत्या में शामिल छह आरोपितों को पुलिस ने सोमवार की रात उबारपुर लखमीपुर रोड स्थित पीडब्लूडी क्रेसर प्लांट के समीप से मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इन के पास से एक पिस्टल, चार तमंचा, कारतूस, मोबाइल फोन व अल्टो कार बरामद हुआ है।

अमौड़ा गांव के प्रधानपति मनीष राय की 18 जनवरी की देर शाम गांव के समीप सशस्त्र हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनके पिता सुरेंद्रनाथ राय ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। उनमें गुरु प्रसाद उर्फ बेचू राय व उसके पुत्र चंदन राय पहले से जेल में निरुद्ध हैं। वहीं अन्य आरोपितों की पुलिस तलाश में लगी हुई थी। एसपी सुधीर कुमार सिंह ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर गंभीरपुर इंस्पेक्टर ज्ञानू प्रिया व स्वाट टीम प्रभारी आनंद सिंह अपने सहयोगियों संग उबारपुर लखमीपुर रोड पर स्थित पीडब्लूडी क्रेसर प्लांट के समीप एक झोपड़ी की घेराबंदी की तो हत्यारोपित पुलिस पर फायर कर भागने लगे। हल्की मुठभेड़ के बाद पुलिस ने अभिषेक राय उर्फ बच्चा, पंकज मिश्र, आरती राय पुत्री गुरु प्रसाद राय उर्फ बेचू, अखंड राय, अनुज राय, सभी निवासी ग्राम अमौड़ा थाना गंभीरपुर व दीपक राय उर्फ उपेंद्र राय ग्राम राजेपुर पसिका थाना बरदह के निवासी हैं। एसपी के अनुसार मनीष की हत्या आपसी रंजिश को लेकर की गई थी। जेल में निरुद्ध गुरु प्रसाद राय उर्फ बेचू व चंदन राय ने कचहरी में पेशी के दौरान एक वर्ष पूर्व बाला यादव से मिलकर मनीष की हत्या की योजना बनाई थी।

chat bot
आपका साथी